Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsStrict Action Against Traffic Rule Violators 76 Vehicles Challaned in Shravasti
नियम उल्लंघन पर 76 वाहनों का चालान
Shravasti News - श्रावस्ती में पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 76 वाहनों का चालान किया। विभिन्न थाना क्षेत्रों में चेकिंग के दौरान वाहन के पेपर, तीन सवारी और हेलमेट की जांच की गई। कुल मिलाकर एक लाख चार...
Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीSun, 18 May 2025 10:15 PM

नियम उल्लंघन पर 76 वाहनों का चालान श्रावस्ती। यातायात नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध पुलिस की ओर से सख्ती बरती जा रही है। जिसके तहत वाहन चेकिंग लगाकर कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस की ओर से चेकपोस्टों पर चेकिंग लगाकर वाहनों के पेपर, तीन सवारी, हेलमेट आदि की जांच की गई। चेकिंग के दौरान 76 वाहनों को यातायात नियमों का उल्लंघन करते पकड़ा गया। सभी वाहनों का ईचालान कर वाहन स्वामियों पर एक लाख चार हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।