दुस्साहस: बदमाशों ने मोबाइल व्यापारी को रंगदारी की दूसरी चिट्ठी भेज पुलिस को दी चुनौती
Shamli News - पुलिस मोबाइल विक्रेता सुमित बंसल को 20 लाख रुपये की रंगदारी की पहली चिट्ठी का मामला सुलझाने में लगी है, वहीं बदमाशों ने दूसरी चिट्ठी भेजकर धमकी दी है। व्यापारी और उसके परिवार में दहशत है, और...

पुलिस जहां मोबाइल विक्रेता को मिली 20 लाख रुपये की रंगदारी की पहली चिट्ठी की गुत्थी सुलझाने में उलझी है वहीं बदमाश ने एक और रंगदारी की दूसरी चिट्ठी डाल अंजाम भुगतने की धमकी देने का दुस्साहस दिखाया है वहीं पुलिस को भी चुनौती दी है। बता दें कि पहली चिट्ठी में ही बदमाशों ने दूसरी चिट्ठी भेजने की बात कही थी। पुलिस की कड़ी चौकसी के बावजूद बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब रहे। रंगदारी की एक बार फिर चिट्ठी मिलने से व्यापारी व उसके परिवार में दहशत व्याप्त है। व्यापारियों ने लगातार डाली जा रही रंगदारी की चिट्ठी मिलने पर पुलिस का फेलियर बताया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ब्रह्मणान निवासी सुमित बंसल की शहर के फव्वारा चौक पर प्रिया मोबाईल के नाम से दुकान है। गुरूवार को जैसे ही सुमित बंसल ने दुकान खोली तो साफ सफाई कर रहे कर्मचारी कैफ को रंगदारी की चिट्ठी मिली। कर्मचारी ने जैसे ही सुमित बंसल को चिट्ठी दिखाई तो रंगदारी की एक बार फिर चिट्ठी पढ़कर व्यापारी के होश उड़ गए। बदमाशों ने चिट्ठी में 20 लाख रूपये का इंतजार कर व्यापारी एक निश्चित जगह पर बुलाया है। बताया जाता है कि बदमाशों ने चिट्ठी में लिखा है कि पुलिस को बताकर अच्छा नही किया अब परिणाम भुगतान के लिए तैयार रहे। पिछले चार दिनों में लगातार दूसरी बार रंगदारी की चिट्ठी डाले जाने से व्यापारियों में रोष फैल गया और दर्जनों की संख्या में व्यापारी एकत्रित हो गए। उन्होने कहा कि व्यापारियों को रंगदारी की चिट्ठी डाली जा रही है, लेकिन पुलिस बदमाशों को पकडने में नाकाम है। व्यापारियों के हंगामे को देखते हुए शामली कोतवाली पुलिस ने 24 घंटों में घटना का खुलासा कर बदमाशों को पकडे जाने का आश्वासन दिया है। वही सुमित बंसल के भाई दीपक बंसल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस का नहीं रहा बदमाशों में खौफ शामली। शहर कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों के हौंसले बुलंद है। रात-दिन चलने वाले शहर के मुख्य चौराहे शहर के फव्वारा चौक पर पिछले चार दिनों में दूसरी बार मोबाईल व्यापारी सुमित बंसल की दुकान पर रंगदारी की चिट्ठी डाली गई है। पहली चिट्ठी बदमाशों की 12 मई को सवेरे दुकान खुलने पर मिली थी, जबकि दूसरी चिट्ठी गुरूवार को सवेरे प्राप्त हुई। ऐसे में शहर कोतवाली पुलिस पर सवालिया निशान उठते है कि शहर के फव्वारा चौक पर जहां पुलिस की 24 घंटे डयूटी रहती है और चारो और करीब एक दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगे है। ऐसे में बदमाश पुलिस को चैलेंज करते हुए दूसरी बार रंगदारी की चिट्ठी डालकर फरार हो गए। घटना के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक ने शहर कोतवाली पुलिस, एसओजी टीम व सर्विलांस टीम को लगाया है। पुलिस का कहना है कि घटना का जल्द की खुलासा किया जायेगा। दहशत में जीने को मजबूर व्यापारी का परिवार शामली। गुरूवार को लगातार दूसरी बार मोबाइल व्यापारी सुमित बंसल को रंगदारी की चिट्ठी मिलने से पीडित व्यापारी का परिवार दहशत में है। सुमित बंसल ने बताया कि उनके बच्चे और परिवार के दहशत में है, जो घर में खाना तक नही बना पा रहे है। गुरूवार को बेटी का एक्जाम था। बडी मुश्किल उसको समझा बुझाकर स्कूल भेजा है। पुलिस द्वारा एक मात्र सुरक्षाकर्मी दुकान पर सुरक्षा के लिए दिया गया है, जबकि घर और बाहर जाने के लिए कोई सुरक्षाकर्मी नही दिया गया है। ऐसे में बदमाश कोई भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते है। बदमाशों ने पहले भी जान से मारने की धमकी दी है और अब दोबारा जान से मारने की धमकी देकर पूरे परिवार में दहशत फैला दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।