रंजिश के चलते दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, छह घायल
Shahjahnpur News - इंदिरानगर मोहल्ले में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दोनों तरफ से लाठी-डंडों से हमले में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। एक पक्ष ने थाने में तहरीर दी, जबकि पुलिस ने केवल एक पक्ष की...

खुटार, संवाददाता। नगर के मोहल्ला इंदिरानगर में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में कहासुनी होने के बाद दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे व लात घुसे चले, जिससे दोनों पक्षों से लगभग आधा दर्जन लोग घायल हुए। जिस पर दोनों पक्षों ने थाने पहुंचकर तहरीर दी लेकिन पुलिस ने राजनैतिक दबाव के चलते एक पक्ष की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी। कस्बे के मोहल्ला इंद्रानगर निवासी राज सक्सेना ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 14 मई की रात करीब आठ बजे वह अपने घर के दरवाजे पर खड़ा था। पड़ोस के रहने वाले ओमवीर आये और गाली गलौज की।
विरोध करने पर उक्त आरोपी अपने भतीजे शैलेश के साथ लाठी-डंडा लेकर आ गया और पिटाई करने लगा। शोर की आवाज सुनकर पीड़ित का फुफेरा भाई पवन सक्सेना और पुवायां रोड पर स्थित बुद्धा पार्क निवासी उसके दोस्त छोटे कटियार पहुंच गए। आरोपी ओमवीर ने अपने भतीजे शैलेश, गांव सौफरी निवासी भाई सत्य प्रकाश के साथ मिलकर उसे व फुफेरे भाई पवन, दोस्त छोटे कटियार को लाठी-डंडों से पीट दिया। इससे सभी घायल हो गए। इस बीच रिपोर्ट में आरोप लगाया कि आरोपी सत्यप्रकाश ओमवीर के घर में घुसकर तमंचा निकालकर मारने के लिए दौड़ पड़ा। पीड़ित राज सक्सेना को आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उधर दूसरे पक्ष ने भी थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग करते हुए बताया कि वह अपने दरवाजे पर बैठा था। बुधवार शाम करीब आठ बजे पड़ोस के ही रहने वाले तीन लोग उसके दरवाजे पर आए और गाली गलौज शुरू कर दी। जिस पर उसने विरोध किया, विरोध करने पर तीनों आरोपियों ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर जमकर मारपीट शुरू कर दी। मारपीट होती देख घर की महिलाएं जब बचाने दौड़ी तो आरोपियों ने महिलाओं को भी रोड पर ही गिरा कर जमकर मारा पीटा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।