सड़क किनारे खड़ी रोडवेज में पिकअप घुसी, चालक की मौत
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पहले हादसे में तेज रफ्तार पिकअप ने सड़क किनारे खड़ी बस को टक्कर मारी, जिससे बस के चालक की मौत हो गई। दूसरे हादसे में...

शाहजहांपुर जिले में मंगलवार की देर रात और बुधवार की सुबह हुए अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। लखनऊ दिल्ली नेशनल हाईवे पर रोजा क्षेत्र के जमुका ओवरब्रिज के पास मंगलवार देर रात सड़क किनारे खड़ी रोडवेज बस में तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। इसमें चालक की मौत हो गई। वहीं पुवायां थाना क्षेत्र के नाहिल रोड पर ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक की टक्कर में युवक की मौत हो गई। लखनऊ की ओर जाते समय पीतलनगरी डिपो की बस रोजा के जमुका ओवरब्रिज के पास खराब हो गई थी। चालक और कंडक्टर ने बस सड़क किनारे खड़ी कर दी।
मंगलवार देर रात लगभग एक बजे पिकअप मिर्च लेकर शाहजहांपुर से सीतापुर की ओर जा रही थी। पिकअप ने खड़ी बस में पीछे से टक्कर मार दी। वहां से गुजर रहे लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर बड़ी मुश्किल से पिकअप चालक को गाड़ी से बाहर निकाला। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। दूसरी घटना में इटौंली गांव के बलराम अपने भतीजे अरविंद के साथ बाइक से सहोरा मंदिर जा रहे थे। नाहिल रोड पर लगभग 11 बजे सुबह बढ़ारू गांव के पास ट्रैक्टर ट्रॉली ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें बलराम गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बलराम को उनका भतीजा अरविंद इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया। वहां बलराम को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। अरविंद ने कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।