लाट साहब के जुलूस की तैयारी पूरी, कमिश्नर और डीआईजी ने किया शाहजहांपुर का दौरा
शाहजहांपुर में होली की तैयारियों को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन जुटा हुआ है। कमिश्नर और डीआईजी ने होली पर निकलने वाले लाट साहब के जुलूस को लेकर निरीक्षण किया। उन्होंने उन रूटों को भी देखा जो अति...
शाहजहांपुर में होली की तैयारियों को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन जुटा हुआ है। कमिश्नर और डीआईजी ने होली पर निकलने वाले लाट साहब के जुलूस को लेकर निरीक्षण किया। उन्होंने उन रूटों को भी देखा जो अति संवेदनशील माने जाते हैं। साथ ही कमिश्नर ने यह भी कहा कि जल्द से जल्द बैरिकेडिंग की व्यवस्थाएं मुकम्मल कर ली जाएं।
उन्होंने धार्मिक स्थलों को ढकने पर विशेष जोर दिया है, ताकि किसी प्रकार की कोई तनावपूर्ण स्थिति न हो। बता दें कि शाहजहांपुर में अंग्रेजों के जमाने से लाट साहब का जुलूस होली पर निकलता है। यह बेहद संवेदनशील माना जाता है।। शाहजहांपुर में कुल 5 लाट साहब के जुलूस निकाले जाते हैं। इसके लिए रूट निर्धारित है। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स बाहर से बुलाया जाता है। अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाती है। शाहजहांपुर के जुलूस पर सरकार की नजर रहती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।