Successful Landing Trials at Ganga Expressway Airstrip Attract Crowds गंगा एक्सप्रेसवे की हवाई पटटी पर दूसरे दिन लड़ाकू विमानों की लैंडिंग रद, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsSuccessful Landing Trials at Ganga Expressway Airstrip Attract Crowds

गंगा एक्सप्रेसवे की हवाई पटटी पर दूसरे दिन लड़ाकू विमानों की लैंडिंग रद

Shahjahnpur News - गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी हवाई पट्टी पर लड़ाकू विमानों की लैंडिंग ट्रायल के दूसरे दिन लोग उमड़ पड़े। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि यह लैंडिंग देश और प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। तीन महीने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 4 May 2025 02:10 AM
share Share
Follow Us on
गंगा एक्सप्रेसवे की हवाई पटटी पर दूसरे दिन लड़ाकू विमानों की लैंडिंग रद

गंगा एक्सप्रेसवे पर बनाई हवाई पटटी पर शुक्रवार को हुए लैंडिंग ट्रायल के दूसरे दिन शनिवार को गंगा एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी को देखने के लिए लोग उमड़ पड़े। शनिवार सुबह से शाम तक कई लोग हवाई पट्टी को देखने के लिए यहां पहुंचते रहे। इस दौरान हवाई पट्टी की सुरक्षा में कुछ पुलिसकर्मी भी तैनात रहे। शाहजहांपुर के जलालाबाद क्षेत्र के पीरू में गंगा एक्सप्रेस-वे पर बनी हवाई पट्टी पर शुक्रवार को दिन में वायुसेना के 16 और रात में 13 विमानों ने टच डाउन-लैंडिंग का सफल ट्रायल किया था। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गंगा एक्सप्रेस-वे पर बनी हवाई पट्टी पर लड़ाकू विमानों का उतरना देश के साथ ही प्रदेश व जिले के लिए भी गर्व का विषय है।

अतिबरा के प्रधान को भेंट किया स्मृति चिन्ह जलालाबाद। गंगा एक्सप्रेसवे की साढ़े तीन किलोमीटर की हवाई पट्टी पर लड़ाकू विमानों की लैंडिंग के लिए तीन माह से तैयारी चल रही थी। इस तैयारी में अतिबरा के ग्राम प्रधान राहुल चौहान ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वायुसेना के अधिकारियों ने भी तैयारियों में राहुल चौहान के योगदान को सराहा। अतिबरा में शनिवार को वायुसेना के अधिकारियों ने प्रधान राहुल चौहान को स्मृति चिह्न भेंट किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।