Arrest of Kidnapper Accused of Forcibly Marrying Teenager in Muradnagar इनामी बदमाश को पुलिस ने दबोचा, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsArrest of Kidnapper Accused of Forcibly Marrying Teenager in Muradnagar

इनामी बदमाश को पुलिस ने दबोचा

मुरादनगर में किशोरी के अपहरण और जबरन शादी के आरोपी पूरन सैनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 16 वर्षीय किशोरी को एक मई को बरामद किया गया था। आरोपी पर बीस हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। किशोरी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 16 May 2025 05:40 PM
share Share
Follow Us on
इनामी बदमाश को पुलिस ने दबोचा

मुरादनगर,संवाददाता। किशोरी को अगवा कर जबरन शादी करने के आरोपी बीस हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस किशोरी को एक मई को बरामद कर चुकी है। एसीपी मसूरी सर्किल ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपना नाम पूरन सैनी बताया है। बता दें कि दस फरवरी को एक गांव निवासी 16 वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। काफी तलाश करने के बाद भी जब वह नहीं मिली तो परिजनों ने गांव निवासी एक युवक पर अपहरण करने का आरोप लगाकर मुरादनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलिस ने एक मई को किशोरी को बरामद कर लिया। किशोरी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि आरोपी ने जबरन शादी कर शारीरिक संबंध बनाए। डीसीपी ग्रामीण ने आरोपी पर बीस हजार का ईनाम घोषित कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।