बैठक में गरीबों को भूमि उपलब्ध नहीं कराने पर जतायी नाराजगी
शिवसागर, एक संवाददाता।क से केसीसी बनाने तथा उसे पुनः रेनुअल करने को लेकर परेशान किया जा रहा है। सदन में भीषण गर्मी के बीच पेयजलापूर्ति सुनिश्चित

शिवसागर, एक संवाददाता। किसान भवन में शुक्रवार को प्रखंड बीस सूत्री की बैठक अध्यक्ष गंगा बिंद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बीडीओ अशोक कुमार सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव कमरूद्दीन फारूकी ने गरीब को आवास निर्माण के भूमि नहीं उपलब्ध कराने पर ध्यान आकृष्ट कराया। बताया कि अबतक 141 आवेदन अंचल को मिले हैं। लेकिन, किसी को जमीन उपलब्ध नहीं करायी गई। शिवसागर पंचायत में आंगनबाड़ी के लिए भूमि उपलब्ध कराने की बातें कही। शैलेश पटेल ने केसीसी के लिए बैंक द्वारा बार-बार एलपीसी मांगने की बातें सदन में रखी गई। बताया कि बैंक से केसीसी बनाने तथा उसे पुनः रेनुअल करने को लेकर परेशान किया जा रहा है।
सदन में भीषण गर्मी के बीच पेयजलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाने की मांग की गई। सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी आमजनों को देने का अनुरोध किया गया। मौके पर अजय सिंह, नागेन्द्र चंद्रवंशी, विद्याभास्कर चौबे, छोटे लाल सोनी, सतीश कुमार, प्रमोद कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।