Tragic Accident Woman Dies After Sack of Lentils Falls on Her in Kanpur महिला पर दाल का बोरा गिरा, मौत, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsTragic Accident Woman Dies After Sack of Lentils Falls on Her in Kanpur

महिला पर दाल का बोरा गिरा, मौत

Kanpur News - कानपुर के पनकी में एक महिला चंद्रकली प्रजापति पर दाल से भरा बोरा गिरने से उनकी मौत हो गई। वह पिछले 20 वर्षों से दाल मिल में काम कर रही थीं। घटना के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 16 May 2025 05:29 PM
share Share
Follow Us on
महिला पर दाल का बोरा गिरा, मौत

कानपुर, संवाददाता। पनकी में दाल से भरा बोरा महिला पर गिरने से उसकी मौत हो गईं। पुलिस ने मामले की जांच कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बर्रा गांव हरि मस्जिद निवासी 55 वर्षीय चंद्रकली प्रजापति पनकी स्थित एक दाल मिल में पिछले बीस साल से काम कर रही थीं। परिवार में दो बेटे राहुल व रिंकू और तीन बेटियां हैं। बेटे राहुल ने बताया गुरुवार सुबह मां मिल में काम करने गई थी। दाल समेटने के दौरान उनपर अचानक ऊपर से भरा हुआ बोरा गिर पड़ा। दाल मिल मालिक समेत समेत अन्य कर्मचारी उन्हें हैलट अस्पताल ले गये।

जहां डॉक्टर ने चंद्रकली को मृत घोषित कर दिया। मां की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया। पनकी थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी। शिकायत आने पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।