Inspection of Kasturba Gandhi Residential Schools ADM Arvind Kumar Ensures Quality Education and Facilities for Girls एडीएम ने आटा छानकर परखी कस्तूरबा रसोईघर की गुणवत्ता, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsInspection of Kasturba Gandhi Residential Schools ADM Arvind Kumar Ensures Quality Education and Facilities for Girls

एडीएम ने आटा छानकर परखी कस्तूरबा रसोईघर की गुणवत्ता

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए एडीएम वित्त अरविंद कुमार ने शिक्षा, सफाई और भोजन की गुणवत्ता की जाँच की। उन्होंने बासी भोजन और खराब सब्जियों के इस्तेमाल पर रोक...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 16 May 2025 04:29 AM
share Share
Follow Us on
एडीएम ने आटा छानकर परखी कस्तूरबा रसोईघर की गुणवत्ता

शाहजहांपुर, संवाददाता। जनपद में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में रहने वाली बेटियों की शिक्षा दीक्षा, वहां की सफाई व उनको मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता चैक करने के लिए एडीएम वित्त अरविंद कुमार ने शाहबाजनगर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखी। उन्होंने सर्वप्रथम परिसर में चल रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता को देखा। सीमेंट के बारे में श्रमिकों से पूछा। जिसके बाद विद्यालय स्टाफ व बच्चों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन कर एक एक कर सबकी हाजिरी लगाई और अनुपस्थिति कार्मिकों के बारे में जानकारी भी जुटाई। साफ सफाई व्यवस्था गड़बड़ देखकर वार्डन को निर्देशित किया कि वह स्वच्छता बनाएं रखने के प्रयासरत रहे।

साथ ही किचन में खानपान व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया तथा निर्देश दिए गए की किसी भी दशा में बच्चों के लिए बासी भोजन न दिया जाए खराब सब्जी आदि का इस्तेमाल न किया जाए। उन्होंने स्वयं आटा छानकर देखा और सब्जियों में बैगन सूखा मिला, जिसको हटाकर ताजा सब्जी लाने के लिए कहा। बच्चों का शिक्षा से संबंधित काफी प्रश्न पूछे इसमें बच्चों ने संतोषजनक उत्तर दिया। एडीएम ने देखा कि परिसर में ही एक नई बिल्डिंग बनकर तैयार है। जिसका संचालन के लिए दिशा निर्देश दिए। विद्यालय की हेड मंजू गंगवार ने बताया कि सड़क साइड में खिड़कियां है तथा दीवार ऊंचा न होने के कारण बालिकाओं को शिफ्ट नहीं किया जा रहा है। जिसको ऊंचा कराने का एडीएम ने आश्वासन दिया। एडीएम ने निर्देश दिए कि बालिकाओं की पढ़ाई में, खानपान व रहन सहन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।