बसपा की बैठक में सेक्टर व बूथ कमेटियों के पुनर्गठन पर हुई चर्चा
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में बसपा की जिला स्तरीय बैठक गन्ना किसान प्रशिक्षण संस्थान में हुई। अध्यक्ष हरिओम कश्यप ने मुख्य अतिथि बाबू मुनकाद का स्वागत किया। बैठक में सेक्टर और बूथ स्तर की कमेटियों के पुनर्गठन की...

रोजा। शाहजहांपुर में बसपा की जिला स्तरीय बैठक गुरुवार को गन्ना किसान प्रशिक्षण संस्थान में सम्पन्न हुई। बैठक का आयोजन बसपा जिला हरिओम कश्यप के नेतृत्व में किया गया। अध्यक्ष हरिओम कश्यप ने मुख्य अतिथि पूर्व राज्य सभा सांसद बाबू मुनकाद और विशिष्ट अतिथि मंडल प्रभारी रणवीर सिंह कश्यप का स्वागत किया। बसपा के इस बैठक में सेक्टर से लेकर बूथ स्तर की कमेटियों के पुनर्गठन पर समीक्षा को गई है। कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी को मजबूत कर 2027 में सरकार बनाने का संकल्प लिया गया। बैठक में उदयवीर सिंह, राधे श्याम भारती, चंद्रकेतु मौर्य, पातीराम गौतम, परमजीत सिंह, सरजील अहमद, जदुवीर गौतम, नेत्रपाल गंगवार, आफताब खान, राजीव गौतम सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।