Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़SBI field officer commits suicide after not getting leave wife accuses bank officials of harassment

छुट्टी न मिलने पर SBI के फिल्ड ऑफिसर ने की आत्महत्या, पत्नी ने बैंक अधिकारियों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

कासगंज के आवास विकास कालोनी में किराए के मकान में रह रहे एसबीआई के फील्ड ऑफिसर का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतका के पत्नी का आरोप है कि बैंक अधिकारी छुट्टी नहीं देते थे। जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, कासगंजMon, 6 Jan 2025 08:03 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के कासगंज से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शहर कोतवाली क्षेत्र की आवास विकास कालोनी में सोमवार को किराए के मकान में रह रहे एसबीआई के फील्ड ऑफिसर का शव घर में ही फांसी के फंदे पर लटका मिला है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फोरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल से साक्ष्य संकलित किए हैं। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराया है। मृतक की पत्नी ने बैंक के अधिकारियों पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। पुलिस के मुताबिक परिवार की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस के मुताबिक सोमवार को आवास विकास कालोनी में एक किराए के मकान में युवक का शव फांसी के फंदे पर लटके होने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही सीओ आंचल चौहान मय कोतवाली पुलिस के घटना स्थल पर पहुंच गईं। मृतक की पहचान दिल्ली के रोहिणी के रहने वाले जितेंद्र सिंह के 32 वर्षीय बेटे आकाश के रूप में हुई। मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसके पति आकाश सोरों के मानपुर नगरिया के एसबीआई में फील्ड ऑफिसर के पद पर थे। दो साल पहले ही उनकी शादी हुई थी। जुलाई में उनका ट्रांसफर नगिरया के लिए किया था। इसके बाद से ही वह आवास विकास कालोनी में किराए पर रह रहे थे। उनके साथ उनकी बेटी मिस्टी भी रह रही थी। बीते शुक्रवार को वह अपने घर चली गईं थीं।

ये भी पढ़ें:परीक्षा देने जा रही 2 छात्राओं को मैजिक ने कुचला, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
ये भी पढ़ें:तीन युवकों ने मिलकर 17 साल की लड़की से किया गैंगरेप, क्षुब्ध होकर खाया जहर

रविवार को उनके पति ड्यूटी करके देर से पहुंचे। सोमवार की सुबह आठ बजे उनकी पत्नी ने फोन काल किया। कॉल रिसीव नहीं होने पर मकान मालिक से संपर्क किया। कमरा अंदर से बंद था, जबकि जंगले से देखा तो आकाश का शव फंदे पर लटक रहा था। जानकारी के बाद वह आवास विकास कालोनी आ गईं। पुलिस को भी सूचना दी। सीओ आंचल चौहान व फोरेंसिक टीम, कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गईं। उसने आरोप लगाया कि उसके पति को रविवार को भी अवकाश नहीं दिया जाता था। मानसिक उत्पीड़न होने से उसके पति परेशान थे। इसी मानसिक तनाव के चलते उन्होंने यह कदम उठाया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें:कुशीनगर में महिला के लापता होने पर बवाल, दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, केस दर्ज
ये भी पढ़ें:प्यार में मिली सजा-ए-मौत, प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या, जंगल में फेंका शव

इस मामले में एएसपी राजेश कुमार भारती ने बताया कि एसबीआई शाखा के फील्ड आफिसर का शव किराए के मकान में फांसी पर लटका मिलने की घटना सामने आई है, पत्नी ने आत्महत्या के पीछे बैंक प्रबंधक और स्टाफ द्वारा उत्पीड़न किये जाने के आरोप लगाए हैं, परिजनों की ओर से जो भी तहरीर मिलेगी, उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें