कुशीनगर में महिला के लापता होने पर बवाल, दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, केस दर्ज
- कुशीनगर में एक महिला के लापता होने के बाद अलग-अलग समुदायों को दो पक्षों में हिसंक झड़प हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है उधर, दो समुदायों का मामला होने के कारण पुलिस ऐक्टिव हो गई है।
यूपी के कुशीनगर में एक महिला के लापता होने के बाद अलग-अलग समुदायों को दो पक्षों में हिसंक झड़प हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। साथ ही पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार ये मामला जिले लौकरिया गांव का है। यहां के रहने वाले जय कुमार की बेटी की शादी गोरखपुर के गुलरिहा क्षेत्र में हुआ था। वह 28 दिसंबर, 2024 को लापता हो गई थी। जय कुमार की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, गोरखपुर पुलिस उसी गांव के निवासी अली हसन के घर दो जनवरी को पूछताछ करने आयी थी। जय कुमार ने अली हसन के बेटे रोज मोहम्मद पर अपनी बेटी का अपहरण करने का आरोप लगाया। जिसके कारण परिवारों के बीच तनाव बढ़ गया और झड़प हो गई।
रामपुर बांगर के बाढु पासवान साथ पिछले 2 जनवरी की सुबह 9 बजे दूसरे पक्ष के साथ मारपीट हुई थी। इस मामले में बाढू पासवान की तहरीर पर पुलिस एससी-एसटी एक्ट, मारपीट व अन्य धाराओं में समीर, अमजद, इरफान और एक महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि एक पक्ष के तरफ से घटना के दूसरे दिन पीड़ित की तहरीर पर तीन पुरुष व एक महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। रविवार को दूसरे पक्ष के तरफ से मिली तहरीर पर भी मारपीट को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया। दोनों पक्षों से मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
रामपुर बांगर में सीओ ने पहुंचकर जाना शांति व्यवस्था का हाल
नेबुआ नौरंगिया थाना के रामपुर बांगर के टोला लौकरिया में सोमवार को सीओ खड्डा उमेश चन्द्र भट्ट ने पहुंच कर दोनों पक्षों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल 112 और थाने को सूचना देकर समस्या बताने का निर्देश दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में किसी प्रकार का तनाव नहीं है। दोनों पक्ष का मामला थाना की जानकारी में है। थाना प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि मौके का जायजा लिया गया है। इस दौरान सीओ उमेश चन्द्र भट्ट, थाना प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह, एसआई रामेश्वर यादव आदि थाने के हमराही मौजूद रहे। सीओ उमेश चन्द्र भट्ट का कहना है कि दोनों पक्ष की तहरीर पर दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं मुकदमा पहले से पंजीकृत है। जांच की प्रकिया चल रही है। किसी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान न दें, अगर किसी भी व्यक्ति द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश की गई, तो उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।