Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Girlfriend family beat the boyfriend to death took the body to the forest and threw it away

प्यार में मिली सजा-ए-मौत: प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी को पीट-पीटकर मार डाला, जंगल में ले जाकर फेंका शव

फतेहपुर में एक युवक को प्यार में जान गंवानी पड़ी। दरअसल मुंबई से घर लौटे युवक की प्रेमिका के परिजनों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। फिर 500 मीटर दूर जंगल में ले जाकर एक सूखे कुएं में शव फेंक दिया। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस ने युवती और उसकी मां को हिरासत में ले लिया।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, फतेहपुरMon, 6 Jan 2025 03:24 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के फतेहपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक युवक को प्यार में जान गंवानी पड़ी। दरअसल मुंबई से घर लौटे युवक की प्रेमिका के घरवालों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। फिर 500 मीटर दूर जंगल में ले जाकर एक सूखे कुएं में शव फेंक दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

ये घटना थरियांव क्षेत्र का है। असोधर थाने के विधातीपुर का रहने वाला 28 साल का महेंद्र कुमार उर्फ छोटू मुंबई में रहकर काम कर रहा था। शुक्रवार को वह मुंबई से घर लौट रहा था। युवती के घरवालों को इसकी भनक लग गई। शनिवार को युवक की आखिरी बार करीब 10 बजो बहन से बात हुई। इसके बाद उसका फोन बंद बताने लगा। शनिवार रात थरियांव में एक बैग पड़ा देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। बैग से मिले पहचान पत्र के आधार पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी।

ये भी पढ़ें:तीन युवकों ने मिलकर 17 साल की लड़की से किया गैंगरेप, क्षुब्ध होकर खाया जहर

परिजन थाने पहुंचे और बैग की शिनाख्त कर महेंद्र की गुमशुदगी दर्ज कराई। रविवार सुबह परिजन फिर थाने पहुंचे और कस्बे की एक युवती के घरवालों पर हत्याकर शव गायब करने का आरोप लगाया। पुलिस ने युवती व उसकी मां को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गए और हत्या की बात कबूल कर शव को कुएं में डालने की जानकारी दी।

ये भी पढ़ें:लॉटरी के चक्कर में युवती ने गंवाए डेढ़ लाख, सदमे में जहर खाकर कर ली आत्महत्या
ये भी पढ़ें:परीक्षा देने जा रही 2 छात्राओं को मैजिक ने कुचला, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

उधर, वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी पिता और भाई फरार हो गए। इस मामले में थाना प्रभारी अरविंद राय ने बताया कि युवती की मां की निशानदेही पर शव बरामद किया गया है।गुमशुदगी का केस हत्या में तरमीम किया जा रहा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। साथ ही फरार हत्यारोपी पिता और भाई की तलाश के लिए टीमें लगा दी गई हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें