प्यार में मिली सजा-ए-मौत: प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी को पीट-पीटकर मार डाला, जंगल में ले जाकर फेंका शव
फतेहपुर में एक युवक को प्यार में जान गंवानी पड़ी। दरअसल मुंबई से घर लौटे युवक की प्रेमिका के परिजनों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। फिर 500 मीटर दूर जंगल में ले जाकर एक सूखे कुएं में शव फेंक दिया। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस ने युवती और उसकी मां को हिरासत में ले लिया।
यूपी के फतेहपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक युवक को प्यार में जान गंवानी पड़ी। दरअसल मुंबई से घर लौटे युवक की प्रेमिका के घरवालों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। फिर 500 मीटर दूर जंगल में ले जाकर एक सूखे कुएं में शव फेंक दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
ये घटना थरियांव क्षेत्र का है। असोधर थाने के विधातीपुर का रहने वाला 28 साल का महेंद्र कुमार उर्फ छोटू मुंबई में रहकर काम कर रहा था। शुक्रवार को वह मुंबई से घर लौट रहा था। युवती के घरवालों को इसकी भनक लग गई। शनिवार को युवक की आखिरी बार करीब 10 बजो बहन से बात हुई। इसके बाद उसका फोन बंद बताने लगा। शनिवार रात थरियांव में एक बैग पड़ा देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। बैग से मिले पहचान पत्र के आधार पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी।
परिजन थाने पहुंचे और बैग की शिनाख्त कर महेंद्र की गुमशुदगी दर्ज कराई। रविवार सुबह परिजन फिर थाने पहुंचे और कस्बे की एक युवती के घरवालों पर हत्याकर शव गायब करने का आरोप लगाया। पुलिस ने युवती व उसकी मां को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गए और हत्या की बात कबूल कर शव को कुएं में डालने की जानकारी दी।
उधर, वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी पिता और भाई फरार हो गए। इस मामले में थाना प्रभारी अरविंद राय ने बताया कि युवती की मां की निशानदेही पर शव बरामद किया गया है।गुमशुदगी का केस हत्या में तरमीम किया जा रहा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। साथ ही फरार हत्यारोपी पिता और भाई की तलाश के लिए टीमें लगा दी गई हैं।