Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Two BA students going to take the exam were crushed by a Magic van

परीक्षा देने जा रही बीए की दो छात्राओं को मैजिक ने कुचला, CCTV देख परिजन लगा रहे हत्या का आरोप

गोरखपुर के चौरीचौरा क्षेत्र में दो छात्राओं को एक मैजिक ने कुचल दिया। दोनों रिश्ते में चचेरी बहन थी और परीक्षा देने महाविद्यालय जा रही थी। एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसकाइलाज चल रहा है।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 5 Jan 2025 11:08 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के गोरखपुर के चौरीचौरा के भटगांवा गांव के चौराहे पर दो छात्राओं को एक मैजिक ने कुचल दिया। दोनों रिश्ते में चचेरी बहन थी और परीक्षा देने महाविद्यालय जा रही थी। एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल है उसका इलाज चल रहा है। घटना का फुटेज सामने आने के बाद परिवारीजनों ने हत्या का आरोप लगाना शुरू कर दिया। पुलिस ने फुटेज को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हादसे के वक्त पिकअप में मौजूद चालक सहित दो युवकों की तलाश चल रही है।

चौरीचौरा थानाक्षेत्र के बेलवा बाबू गांव के शिवचरण चौधरी की बेटी रिंकी (20) अपनी चचेरी बहन संजना(21) पुत्री हरिचरण के साथ जगदीशपुर स्थित नाथ चंद्रावत महाविद्यालय में परीक्षा देने जा रही थी। रविवार को सुबह 10.30 बजे भटगांवा गांव के चौराहे पर पहुंची थी। चौराहे पर खड़ी मैजिक को पारकर जैसे ही आगे बढ़ी खड़ी मैजिक चल पड़ी और दोनों छात्राओं को कुचल दिया। रिंकी (20) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि संजना गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने गाड़ी का काफी दूर तक पीछा किया लेकिन चालक गाड़ी लेकर तेज रफ्तार से फरार हो गया।

फिलहाल जिस तरह से यह घटना सामने आई उसे देखकर परिवारीजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। हादसे की जगह लोग इसे हत्या मान रहे हैं। हालांकि पुलिस इसे हादसा ही मान रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव व सीओ अनुराग सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली। पंचायत भवन में लगे सीसीटीवी डीवीआर को जांच के लिए पुलिस ने अपने कब्जे में लिया।

ये भी पढ़ें:सॉरी मां, इसमें किसी का दोष नहीं...इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर युवक ने की खुदकुशी

पंचायत भवन के कैमरे में घटना कैद

भटगांवा गांव के पंचायत भवन के किनारे मैजिक मे बैठे दो लोग आपस में ड्राइवर की सीट अदला बदली करने लगे। जैसे ही दोनों छात्राएं आगे बढ़ी मैजिक चालक ने रफ्तार से गाड़ी आगे बढ़ा दी और कुचलते हुए फरार हो गए। ग्रामीणों ने काफ़ी दूर तक उनका पीछा किया। लेकिन ड्राइवर मैजिक लेकर भागने मे सफल रहा। घटनाक्रम का वीडियो भटगांवा पंचायत भवन पर लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गया गया है। कैमरे की मदद से पुलिस ने मैजिक मालिक का पता लगा लिया। मैजिक गाड़ी पास के ही कैंथवालिया निवासी अब्दुलही की बताई जा रही है। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें:गैर हिंदू युवक की घिनौनी हरकत, शादी का वादा कर युवती से बनाए संबंध

परिजनों ने लगाया जानबूझ कर कुचलने का लगाया आरोप

परिजनों ने मैजिक चालक पर बच्चियों को जानबूझ कर कुचलने का चालक पर आरोप लगाया है। जिसके आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने गाड़ी को पकड़ लिया और और गाड़ी मालिक को हिरासत में ले लिया है जबकि चालक और उसके साथी की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें:बेटे ने सोते समय पिता के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग, मां पर भी किया हमला

बीए तृतीय वर्ष की छात्रा था दोनों बहनें

रिंकी व संजना चचेरी बहन हैं। वह बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थीं। दोनों के पिता शिवचरण व हरिचरन सगे भाई हैं। रिंकी अपनी चार बहनों में सबसे छोटी थी। उसके दो भाई हैं दोनों पढ़ाई करते हैं। दो बहनों की शादी हो चुकी है। रविवार को महाविद्यालय में परीक्षा थी। दोनों पैदल ही जा रही थी।

ये भी पढ़ें:कुर्सी नहीं मिली तो नाराज हो गया प्रॉपर्टी डीलर, ईंट से कूंचकर युवक को मार डाला

गाड़ी मालिक को ग्रामीणों ने दौड़ा कर पीटा

भटगावां पंचायत भवन के सामने मैजिक गाड़ी से दो छात्राओं को कुचलने की जानकारी के बाद पिपराइच थानाक्षेत्र के कैथवलिया निवासी गाड़ी मालिक छात्राओं के बेलवा स्थित घर अपनी सहानुभूति जताने पहुंचे तो गाड़ी मालिक को देखकर आक्रोशित ग्रामीणों ने उनको दौड़ा लिया। अपनी चारपहिया वाहन से वाहन स्वामी सोनबरसा स्थित सरदारनगर मार्ग पर पहुंचे वहां आक्रोशित ग्रामीणों ने गाड़ी पर पथराव कर उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दी और उनके साथ हाथापाई भी की। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सोनबरसा चौकी पुलिस ने वाहन स्वामी को वहां से बचाकर निकाला। बाद में पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें