Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsDBMS Kadma High School Annual Award Ceremony Celebrates Student Achievements

डीबीएमएस कदमा हाई स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण

सोमवार को डीबीएमएस कदमा हाई स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि कर्नल विनय आहूजा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस वर्ष का विषय 'टेक्नोलॉजी एक साधन है शिक्षक नहीं' था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 29 April 2025 12:24 PM
share Share
Follow Us on
डीबीएमएस कदमा हाई स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण

सोमवार को डीबीएमएस कदमा हाई स्कूल की जूनियर कक्षाओं के लिए वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के सभागार 'कलाकृति 'में आयोजित इस विशेष अवसर के मुख्य अतिथि कर्नल विनय आहूजा थे। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं प्रार्थना गीत से हुआ। इसके उपरांत विद्यालय की प्रधानाचार्या गुरप्रीत भामरा के नेतृत्व में एक शैक्षिक जुलूस निकाला गया । इस वर्ष कार्यक्रम का विषय था-'टेक्नोलॉजी एक साधन है शिक्षक नहीं' जिसका उद्देश्य छात्रों को यह संदेश देना था कि तकनीकी सीखने का एक उपकरण है , लेकिन वह शिक्षक के मार्गदर्शन अनुभव और नैतिक शिक्षा का स्थान नहीं ले सकती। समारोह के दौरान प्रधानाचार्या गुरप्रीत भामरा एवं विद्यालय प्रबंधन समिति की संयुक्त सचिव उषा मालिनी ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिसमें विद्यालय की उपलब्धियां और आगामी योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चों को पर्सीवियरेंस', 'मोस्ट रिस्पांसिबल', 'ऑल राउंडर', 'चाइल्ड फॉर अदर्स' 'अचीवमेंट' जैसे गुणो को पहचानते हुए विभिन्न श्रेणियां में पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर डीबीएमएस संस्था की संरक्षिका भानुमती नीलकंठन, चेयरपर्सन (फाइनेंस) बी चंद्रशेखर, सचिव अनीता रामकृष्ण, संयुक्त सचिव उषा मालिनी, संयुक्त कोषाध्यक्षा l अरुणा रवि, प्रबंधन समिति के अन्य सदस्य प्रधानाचार्या गुरप्रीत भामरा, उप प्रधानाचार्य सुपर्णा रॉय एवं एस. शीरीन, कोऑर्डिनेटर, विभागाध्यक्ष शिक्षक-शिक्षिकाएं अभिभावकगण तथा विद्यार्थी उपस्थित थे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें