Illegal Encroachments Cause Traffic Issues at Mukhlispur Underpass in Khalilabad अंडर पास तो बना, लेकिन अतिक्रमण के कारण परेशान हो रहे लोग, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsIllegal Encroachments Cause Traffic Issues at Mukhlispur Underpass in Khalilabad

अंडर पास तो बना, लेकिन अतिक्रमण के कारण परेशान हो रहे लोग

Santkabir-nagar News - हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। खलीलाबाद शहर के बीच स्थित मुखलिसपुर रेलवे क्रासिंग पर बने

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSun, 18 May 2025 03:53 PM
share Share
Follow Us on
अंडर पास तो बना, लेकिन अतिक्रमण के कारण परेशान हो रहे लोग

हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। खलीलाबाद शहर के बीच स्थित मुखलिसपुर रेलवे क्रासिंग पर बने अंडरपास का लाभ लोगों को सही ढंग ने नहीं मिल पा रहा है। अंडरपास के दोनों तरफ अवैध अतिक्रमण है, इस कारण जाम से लोगों को जूझना पड़ता है। फ्लाईओवर के नीचे पटरी दुकानदारों ने कब्जा जमाया है तो वहीं बाकी जगह पर टैक्सी वाहन अवैध तरीके से सवारी भरते हैं। इससे कारोबारियों के साथ ही राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। टैक्सी चालकों पर किसी का अंकुश नहीं है। मुखलिसपुर रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज बनने के बाद से ही स्थानीय कारोबारी अंडर पास के निर्माण की मांग कर रहे थे।

आन्दोलन और लंबे संघर्ष के बाद तत्कालीन सांसद प्रवीण निषाद ने इसके लिए पहल किया। उनके प्रयास का नतीजा रहा कि अंडर पास स्वीकृत हुआ। सभी विवादों के निस्तारण के बाद अंडर पास का निर्माण पूर्ण कराया गया। निर्माण पूर्ण होने के बाद इसका संचालन भी शुरू हो गया। संचालन शुरू हुए करीब छह माह से अधिक का समय बीत गया है लेकिन अवैध अतिक्रमण के कारण लोगों को भी अभी भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुखलिसपुर तिराहे से मुड़ते अवैध अतिक्रमण की स्थिति सामने आ जाती है। फ्लाईओवर के नीचे फलों की दुकानें सजी हैं तो दोनों तरफ पटरियों पर दुकानदारों ने अवैध कब्जा कर लिया है। इसके अलावा यहीं पर धनघटा के लिए टैक्सी चालक रोड तक अपने वाहनों को खड़ा कर सवारी बैठाने का काम करते हैं इस कारण जाम की स्थिति बनी रहती हैं। इसका अलावा तमाम लोग अपने वाहन भी खड़ा किए हुए हैं। इससे स्थानीय व्यापारियों के साथ राहगीर भी काफी परेशान हैं। स्थानीय निवासी आलोक श्रीवास्तव, संतोष कुमार, सुरेश कुमार आदि ने बताया कि अंडरपास बनने से राह आसान हो गई है। लेकिन अवैध अतिक्रमण के कारण काफी परेशानी हो रही है। पूरे दिन जाम की स्थिति रहती है। इन लोगों ने कहा कि प्रशासन सख्ती के साथ पुल के नीचे से अवैध अतिक्रमण को हटवाए जिससे लोगों की समस्या दूर हो। अंडर पास के दोनों तरफ अवैध अतिक्रमण की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। इसे जल्द से जल्द हटवाया जाएगा। जल्द ही इसके लिए अभियान चलेगा। जय प्रकाश एडीएम, संतकबीरनगर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।