जिंजौड़ा में टूटी सड़क और जलभराव से मिलेगी राहत, नाला खोदाई शुरू
Sambhal News - गुन्नौर तहसील के जिंजौड़ा गांव में टूटी सड़क और जलनिकासी की समस्या को लेकर ग्रामीणों को राहत मिलने की शुरुआत हुई है। हिन्दुस्तान द्वारा इस समस्या को उजागर करने के बाद, प्रशासन ने जेसीबी मशीन लगाकर...

गुन्नौर तहसील क्षेत्र के जिंजौड़ा गांव में महीनों से टूटी पड़ी सड़क और जलनिकासी की समस्या से आखिरकार ग्रामीणों को राहत मिलने की शुरुआत हो गई है। अनूपशहर-बबराला मार्ग पर स्थित इस गांव के मुख्य मार्ग की हालत इतनी खराब हो गई थी कि घरों से निकलने वाले पानी की वजह से सड़क पर जलभराव और गहरे गड्ढे बन गए थे। लोगों की इस समस्या को लेकर हिन्दुस्तान ने 6 मई के अंक में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद 12 मई को जब एक ट्रक पानी से भरे गड्ढों में फंस गया और गांव में घंटों लंबा जाम लग गया, तब एक बार फिर हिन्दुस्तान ने जनता की आवाज को बुलंद करते हुए प्रशासन को आईना दिखाया।
लगातार दो बार समस्या को उजागर करने के बाद आखिरकार जिम्मेदार अधिकारियों की नींद टूटी। अब गांव में जेसीबी मशीन लगाकर नाले की खुदाई का कार्य शुरू कर दिया गया। यह नाला गांव के घरों से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी के लिए बनाया जा रहा है, जिससे अब सड़क पर पानी भरने की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है। नाला खोदाई का कार्य शुरू होते ही गांव के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर हिन्दुस्तान ने इस मुद्दे को नहीं उठाया होता, तो पता नहीं हम सभी कब तक इसी परेशानी से जूझते रहते। ग्रामीणों ने अपने प्रिय अखबार हिन्दुस्तान का दिल से धन्यवाद करते हुए कहा कि यह सच में जनता की आवाज है, जिसने उनकी तकलीफों को मंच देकर समाधान की ओर पहला कदम बढ़ाया। अब ग्रामीणों को उम्मीद है कि प्रशासन कार्य को शीघ्रता से पूरा करेगा और सड़क की मरम्मत भी जल्द कराई जाएगी, जिससे आवाजाही पूरी तरह से सुगम हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।