रंगपाठशाला में ऋषि गौतम व अहिल्या संवाद का जीवंत प्रशिक्षण
Sambhal News - नगर के रामा कॉन्वेंट स्कूल में रंग पाठशाला लोकनाट्य कार्यशाला के छठे दिन बच्चों को ऋषि गौतम और अहिल्या की गाथा का भावपूर्ण अभिनय सिखाया गया। जिला संयोजक डॉ. ममता राजपूत ने बच्चों को संवाद, भाव-भंगिमा...

नगर के रामा कॉन्वेंट स्कूल में चल रही रंग पाठशाला लोकनाट्य कार्यशाला के छठे दिन बच्चों को ऋषि गौतम और अहिल्या की गाथा का भावपूर्ण अभिनय सिखाया गया। यह कार्यक्रम संस्कृति विभाग लखनऊ के भारतेंदु नाट्य अकादमी के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। जिला संयोजक डॉ. ममता राजपूत ने बच्चों को प्रशिक्षण देते हुए बताया कि किस प्रकार भगवान राम और लक्ष्मण जब ऋषि विश्वामित्र के साथ वन से गुजर रहे थे, तो उन्होंने एक पत्थर की स्त्री मूर्ति और मुरझाए हुए वृक्षों को देखा। इस पर भगवान राम ने जिज्ञासा व्यक्त की कि यह वन इतना वीरान क्यों है? तब ऋषि विश्वामित्र ने उन्हें ऋषि गौतम और अहिल्या की कथा सुनाई।
इस दृश्य को नाट्य रूप में प्रस्तुत करते हुए बच्चों को संवाद, भाव-भंगिमा और मंच पर अभिनय की बारीकियां सिखाई गईं। बच्चों ने अत्यंत उत्साह के साथ इस ऐतिहासिक प्रसंग को आत्मसात किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।