Bihar BJP Chief Questions RJD Leaders as PM Modi Plans Visit पीएम मई के अंतिम सप्ताह में बिहार आएंगे : जायसवाल , Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBihar BJP Chief Questions RJD Leaders as PM Modi Plans Visit

पीएम मई के अंतिम सप्ताह में बिहार आएंगे : जायसवाल

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि जब पीएम मोदी बिहार आते हैं, तो महागठबंधन के नेताओं को परेशानी होती है। हाल में पीएम झंझारपुर आए थे, लेकिन महागठबंधन की बैठक का कोई परिणाम नहीं निकला।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 28 April 2025 09:24 PM
share Share
Follow Us on
पीएम मई के अंतिम सप्ताह में बिहार आएंगे : जायसवाल

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब-जब बिहार आते हैं, महागठबंधन के नेताओं को परेशानी होने लगती है। बीते दिन जब प्रधानमंत्री झंझारपुर आए तो उसी दिन महागठबंधन के लोगों ने बैठक की, लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला। पीएम मई के अंतिम सप्ताह में बिहार आएंगे। वे शाहाबाद के किसी जिले के दौरे पर आएंगे। सूत्रों के अनुसार अधिक संभावना है कि पीएम का बिक्रमगंज में दौरा हो। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव क्यों पासी समाज से ताड़ी की बिक्री कराना चाहते हैं। क्यों नहीं उन्हें मुख्यधारा में लाना चाहते हैं। क्या पासी समाज का बेटा डॉक्टर, इंजीनियर, इंस्पेक्टर, कलक्टर, अधिकारी नहीं बन सकता। वह अच्छी शिक्षा क्यों नहीं ग्रहण कर सकता। राजद नेता इस तरह की बात क्यों नहीं कहते हैं। वे ऐसा क्यों नहीं कहते हैं कि पासी समाज का व्यक्ति बिहार का मुख्यमंत्री बने। लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव गरीबों की सहानुभूति बटोरकर वोट लेना चाहते हैं। डॉ. जायसवाल ने कहा कि मुख्तार अंसारी के भाई सांसद अफजल अंसारी ने तेजस्वी के साथ बैठक की। राजद को बताना चाहिए कि वह देश के साथ हैं या देश के खिलाफ। कभी इनके कार्यकर्ता पाकिस्तान जिंदाबाद करते हैं और कभी ऐसी ऐसी बैठक करते हैं। दरअसल उनको एहसास हो गया है कि एनडीए के आगे वे कहीं टिकने वाले नहीं हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।