DAV School Khariar Hosts Emotional Alumni Meet with 1991 Batch डीएवी स्कूल खलारी में एलुमनाई मीट का आयोजन, पूर्व छात्रों ने साझा किए अनुभव, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsDAV School Khariar Hosts Emotional Alumni Meet with 1991 Batch

डीएवी स्कूल खलारी में एलुमनाई मीट का आयोजन, पूर्व छात्रों ने साझा किए अनुभव

डीएवी स्कूल, खलारी में सोमवार को एलुमनाई मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के सुपरवाइजरी हेड कंचन सिंह ने पूर्व छात्रों को संबोधित किया। 1991 बैच के पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 28 April 2025 09:24 PM
share Share
Follow Us on
डीएवी स्कूल खलारी में एलुमनाई मीट का आयोजन, पूर्व छात्रों ने साझा किए अनुभव

खलारी, प्रतिनिधि। डीएवी स्कूल, खलारी में सोमवार को एलुमनाई मीट का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के संगीत शिक्षक अमित मिश्रा द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत से हुई, जिसने माहौल को भावनात्मक बना दिया। इस अवसर पर विद्यालय के सुपरवाइजरी हेड कंचन सिंह ने पूर्व छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती छात्र किसी भी संस्था की नींव होते हैं। जब भी वे मिलते हैं, तो उनके चेहरों पर प्रसन्नता की एक अलग ही चमक दिखती है। उन्होंने कहा कि पूर्व छात्र संस्था को आगे बढ़ाने और मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। एलुमनाई मीट में विशेष रूप से 1991 बैच के पूर्व छात्रों ने अपने अंदाज में परिचय दिया और अपने अनुभव साझा किए। सभी ने अपने छात्र जीवन की पुरानी यादें ताजा कीं। वे अपने पुराने कक्षा में भी गए और उस समय के प्राचार्य कक्ष को देखकर पुरानी यादों में खो गए। पूर्व छात्रों ने विद्यालय में हुए बदलावों, विशेषकर ईईडीपी क्षेत्र में हुई प्रगति को देखकर खुशी जाहिर की। इस दौरान सभी ने विभिन्न स्थानों पर फोटो भी खिंचवाए और वर्तमान में अपने कार्यक्षेत्र से जुड़ी जानकारियां भी साझा कीं। कार्यक्रम में कुल ग्यारह पूर्व छात्र उपस्थित रहे, जिन्होंने एलुमनाई मीट को यादगार बना दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।