Cab driver attacks MP minister kailash vijavargiya PA with knife MP के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के पीए को कैब ड्राइवर ने घोंपा चाकू, लगेज को लेकर हुआ था विवाद, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Cab driver attacks MP minister kailash vijavargiya PA with knife

MP के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के पीए को कैब ड्राइवर ने घोंपा चाकू, लगेज को लेकर हुआ था विवाद

मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निजी सहायक को चाकू मारने का मामला सामने आया है। लगेज को लेकर हुए विवाद में एक कैब चालक ने मंत्री के पीए को चाकू मारकर घायल कर दिया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर कैब जब्त कर लिया है।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, इंदौरMon, 28 April 2025 09:24 PM
share Share
Follow Us on
MP के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के पीए को कैब ड्राइवर ने घोंपा चाकू, लगेज को लेकर हुआ था विवाद

मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निजी सहायक को चाकू मारने का मामला सामने आया है। लगेज को लेकर हुए विवाद में एक कैब चालक ने मंत्री के पीए को चाकू मारकर घायल कर दिया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर कैब जब्त कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि सोमवार को इंदौर में लगेज को लेकर हुए विवाद के बाद एक कैब ड्राइवर ने मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निजी सहायक (पीए) को चाकू मारकर घायल कर दिया। आरोपी की पहचान शैलेश अहिरवार (48) के रूप में हुई है। उसे घटना के 15 मिनट के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या के प्रयास और अन्य धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) तुषार सिंह ने पीटीआई को बताया कि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के पीए रवि विजयवर्गीय को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उपचार के बाद वह खतरे से बाहर हैं। उन्होंने बताया कि रवि विजयवर्गीय के बच्चों ने पलासिया इलाके में अपने घर से रेलवे स्टेशन जाने के लिए ऐप के जरिए टैक्सी बुक की थी।

ये भी पढ़ें:MP: दलित युवती से दरिंदगी; मुस्लिम युवक पर हमला और रेप का आरोप, हालत नाजुक
ये भी पढ़ें:नशा, रेप, वीडियो और ब्लैकमेल; कॉलेज की लड़कियों को निशाना बनाता था फरहान गैंग

अहिरवार और रवि विजयवर्गीय के बीच कैब में कितना सामान ले जाना है, इस बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद चालक ने रवि पर हमला कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीए की कलाई, पेट और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आईं हैं। उन्होंने बताया कि घटना के बाद अहिरवार मौके से भाग गया, लेकिन उसे 15 मिनट के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। हमले में इस्तेमाल चाकू और कैब को जब्त कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।