Saharanpur Jail Warder Suspended for Illegal Extortion and Harassment DIG Orders Investigation सहारनपुर जेल में बंदियों से वसूली पर जेल हेड वार्डर निलंबित , Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsSaharanpur Jail Warder Suspended for Illegal Extortion and Harassment DIG Orders Investigation

सहारनपुर जेल में बंदियों से वसूली पर जेल हेड वार्डर निलंबित

Saharanpur News - सहारनपुर जेल के हेड वार्डर जगदीश प्रसाद को बंदियों से अवैध वसूली और उत्पीड़न के आरोप में निलंबित किया गया। निलंबन के बाद, उसने जेलर पर गंभीर आरोप लगाते हुए डीआईजी जेल को पत्र लिखा। डीआईजी ने मामले की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 15 May 2025 03:59 AM
share Share
Follow Us on
सहारनपुर जेल में बंदियों से वसूली पर जेल हेड वार्डर निलंबित

सहारनपुर सहारनपुर जेल में बंदियों से अवैध वसूली व उत्पीड़न के आरोप में जेल के हेड वार्डर को निलंबित कर दिया है। निलंबित होने के बाद हेड वार्डर ने जेलर पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए डीआईजी जेल को पत्र लिखा है। डीआईजी जेल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दो अलग-अलग जांच बैठा दी है। सहारनपुर जेल में जगदीश प्रसाद निम नाम का जेल हेड वार्डर तैनात है। उस पर कुछ बंदियों ने आरोप लगाया कि वह बंदियों को प्रताड़ित करके अवैध वसूली कर रहा है। आठ मई को प्रकरण की शिकायत जेल अधीक्षक से की गई। शिकायत मिलने के बाद जेल अधीक्षक ने प्रकरण को गंभीरता से लिया।

बंदियों से पूछताछ की गई तो आरोपी सही पाये गये। प्रारंभिक जांच के बाद जेल अधीक्षक ने आरोपी हेड वार्डर का स्पष्टीकरण मांगा, लेकिन आरोपी ने स्पष्टीकरण नहीं दिया। पूछताछ के लिये बुलाया गया तो बुलाकर अधिकारियों से ही दुर्रव्यवहार करने लगा। जेल अधीक्षक ने आरोपी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबित होने के बाद आरोपी ने जेलर की डीआईजी जेल से की शिकायत हेड वार्डर ने निलंबित होने के बाद जेलर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उसने डीआईजी जेल को पत्र लिखकर जेल पर कई गंभीर आरोप लगाये। कहा कि जेल में सब कुछ सही नहीं चल रहा है। जेलर समय से ड्यूटी पर नहीं आते है। उन पर अन्य कई आरोप लगाये। डीआईजी जेल ने पूरे मामले की जांच बैठा दी है। 0-वर्जन-- -हेड वार्डर के खिलाफ बंदियों का उत्पीडन कर वसूली की शिकायत मिली थी। स्पष्टीकरण मांगा तो देने नहीं आये। प्रारंभिक जांच के बाद निलंबित कर दिया गया है। डीआईजी जेल ने पूरे मामले की जांच बैठा दी है। आरोपी की ओर से निलंबित होने के बाद जेलर पर भी कुछ आरोप लगाये है, उसमें भी डीआईजी स्तर से जांच करायी जा रही है। सत्य प्रकाश, वरिष्ठ जेल अधीक्षक, सहारनपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।