Celebration of Lord Parshuram Jayanti Demands for Golden Commission and Unity सनातन धर्म की रक्षा के लिए लड़े भगवान परशुराम: राघव लखनपाल, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsCelebration of Lord Parshuram Jayanti Demands for Golden Commission and Unity

सनातन धर्म की रक्षा के लिए लड़े भगवान परशुराम: राघव लखनपाल

Saharanpur News - देवबंद में भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम ने सनातन धर्म की एकता के लिए संघर्ष किया। मांगेराम त्यागी ने सरकार से स्वर्ण आयोग गठित...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 12 May 2025 01:25 AM
share Share
Follow Us on
सनातन धर्म की रक्षा के लिए लड़े भगवान परशुराम: राघव लखनपाल

देवबंद भगवान परशुराम जन्मोत्सव पखवाड़े के अंतर्गत रविवार को आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम हमेशा सनातन धर्म की अखंडता और एकता के लिए लड़े हैं। वहीं त्यागी ब्राह्मण भूमिहार समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने सरकार से स्वर्ण आयोग गठित करने की मांग की गई। रविवार को देवीकुंड रोड स्थित सभागार में आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम में पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध लड़ते हुए जिन सैनिकों ने देश की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया है ऐसे वीरों का त्याग कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।

त्यागी ब्राह्मण भूमिहार समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने कहा कोई भी राजनीतिक दल त्यागी ब्राह्मण समाज को कमजोर समझने की कतई गलती न करे। उन्होंने सरकार से स्वर्ण आयोग गठित करने की मांग की। पूर्व जिला पंचायत सदस्य शशि त्यागी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संदीप शर्मा एड. एवं मुजफ्फरनगर सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने त्यागी ब्राह्मण समाज के लोगों से एकजुट होने का आह्वान किया। अधिवक्ता जनार्दन त्यागी, ईशान गौड़, ठाकुर सुरेंद्रपाल और भाजपा के पूर्व नगराध्यक्ष गजराज राणा ने कहा कि भगवान परशुराम सर्व समाज के महापुरुष हैं। ऋषभ त्यागी व विदित त्यागी ने सरकार से भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की। इस दौरान पं. रोहित कौशिक, राजेश शर्मा, अतुल परशर और मुकेश दीक्षित ने भी विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हनुमंत धाम के महंत संत शर्मा और संचालन मोहन फौजी ने किया। इस दौरान पंडित आत्माभुवी महाराज, मनोज भारद्वाज , मोहित गौतम, अनिल शर्मा, आकाश पंडित, दीपक त्यागी, लक्ष्मण पंडित, विपिन त्यागी, विनय पंडित, रुद्र त्यागी, विशाल त्यागी, देवेंद्र शर्मा, दुष्यंत शर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।