Renesas Launches Advanced Chip Design Center in Noida India भारत में पहली बार बनेंगी 3 नैनोमीटर की एडवांस चिप , Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsRenesas Launches Advanced Chip Design Center in Noida India

भारत में पहली बार बनेंगी 3 नैनोमीटर की एडवांस चिप

Lucknow News - जापान की कंपनी रेनेसास ने नोएडा में अपने अत्याधुनिक चिप डिजाइन सेंटर की शुरुआतवर्तमान में, रेनसास कंपनी के इस केंद्र में 150 विशेषज्ञ कार्यरत हैं जिसे

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 13 May 2025 08:28 PM
share Share
Follow Us on
भारत में पहली बार बनेंगी 3 नैनोमीटर की एडवांस चिप

जापान की कंपनी रेनेसास ने नोएडा में अपने अत्याधुनिक चिप डिजाइन सेंटर की शुरुआत की लखनऊ। विशेष संवाददाता। जापान की प्रतिष्ठित सेमीकंडक्टर कंपनी रेनेसास इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ने नोएडा में अपने अत्याधुनिक चिप डिजाइन सेंटर की शुरुआत की है। यहां विश्व की सबसे एडवांस्ड 3 नैनोमीटर की चिप को डिजाइन किया जाएगा। भारत में पहली बार इसका निर्माण होगा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थापित रेनेसास का यह चिप डिजाइन सेंटर भारत का पहला ऐसा केंद्र होगा जहां 3 नैनोमीटर इंटीग्रेटेड सर्किट्स डिजाइन किए जाएंगे। यह तकनीक आज विश्व की गिनी-चुनी कंपनियों के पास ही है। वैश्विक दिग्गज के तौर पर, चिप डिजाइन की यह क्षमता भारत को सेमीकंडक्टर उद्योग में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में निर्णायक भूमिका निभाएगी।

वर्तमान में, रेनसास कंपनी के इस केंद्र में 150 विशेषज्ञ कार्यरत हैं जिसे आगे विस्तारित करके डेढ़ हजार किया जाएगा। युवाओं के लिए खुलेंगे रोजगार के नए अवसर माना जा रहा है कि रेनेसास इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्प का यह निवेश न केवल तकनीकी क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा, बल्कि उत्तर प्रदेश को नॉलेज हब के रूप में भी स्थापित करेगा। इससे इंजीनियरिंग कॉलेजों, तकनीकी संस्थानों और स्टार्टअप्स को भी लाभ होगा, जो नवाचार और अनुसंधान में लगे हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं प्रदेश को डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत के सपनों का केंद्र बनाने का लक्ष्य रखा है। योगी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश को सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में भविष्य के सुपर हब के तौर पर विकसित करने के लिए बाकायदा समर्पित नीति लागू की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।