पति को नशीली चाय पिलाकर महिला नगदी और जेवर लेकर फरार
Rampur News - पति को नशीली चाय पिलाकर बेहोश करने के बाद पत्नी ने साठ हजार रुपए की नगदी और सात लाख रुपए के सोने के जेवर चुराकर एक युवक के साथ भाग गई। पति को होश आने पर चोरी का पता चला। पुलिस ने मामला दर्ज किया है और...

पति को नशीली चाय पिलाकर बेहोशी की हालत में छोड़ महिला गांव निवासी युवक संग फरार हो गई। महिला घर से अलमारी में रखी साठ हजार रुपए की नगदी और करीब सात लाख रुपए की कीमत के सोने के जेवर समेट कर ले गई है। पति को कई घंटे बाद होश आया तब घटना की जानकारी हुई। घटना बीते बुधवार रात की बताई गई है। चौकी क्षेत्र के गांव निवासी युवक के घर गांव का ही निवासी युवक कारोबार के सिलसिले में बात करने के लिए पहुंचा। बताते हैं कि घर पहुंचे युवक से साजबाज कर पत्नी ने चाय बनाई और नशे की गोलियां मिलाकर पति को पिला दी।
कुछ ही देर में पति बेहोश हो गया। जिसके बाद महिला ने अलमारी में रखी साठ हजार रुपए की नगदी और सात लाख रुपए की कीमत के जेवर सहित कपड़े समेटकर युवक के साथ बाइक से फरार हो गई। कई घंटे बाद होश आने पर युवक ने घर में सामान बिखरा देखा। अलमारी से नगदी, जेवर संग पत्नी को गायब देखकर दंग रह गया। आसपास पूछताछ की तब मालूम हुआ कि वह गांव निवासी युवक के साथ बाइक से गई है। पीड़ित युवक के घर पहुंचा तब वह भी गायब मिला। पीड़ित ने चौकी पहुंच कर पुलिस को आपबीती सुनाई। जिस पर पुलिस ने पीड़ित को स्वार कोतवाली भेज दिया। स्वार पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर टरका दिया। जिसके बाद पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर स्वार पुलिस ने आरोपी युवक सहित महिला के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। अभी दोनों फरार बताए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।