छिबरामऊ से तालग्राम रोड का चौड़ीकरण कराए जाने की मांग
Kannauj News - छिबरामऊ में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें किसानों की समस्याओं और छिबरामऊ तालग्राम रोड के चौड़ीकरण की मांग की गई। यदि मांगें पूरी नहीं हुईं, तो आंदोलन की...

छिबरामऊ, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के प्रतिनिधि मंडल ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें किसानों की समस्याओं के साथ-साथ छिबरामऊ तालग्राम रोड के चौड़ीकरण की मांग की गई है। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि मांगों का शीघ्र निराकरण नहीं किया गया, तो वह लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष नीरज भाटिया ने एसडीएम ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि छिबरामऊ से तालग्राम रोड चौड़ीकरण कराया जाए, यह रोड आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से जुड़ा होने की वजह से उस पर ज्यादा वाहनों का आवागमन रहता है, जिस वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं।
जिनसे कई जाने जा चुकी हैं। ऐसी स्थिति में सड़क का जल्द से जल्द चौड़ीकरण कराया जाना अतिआवश्यक है। लोग सड़क पर निर्माण कार्य कर रहे हैं, जिससे रोड और भी सकरा होता जा रहा है। इसकी निशानदेही करके रोड की सीमा तय की जाए। क्षेत्र के मौजा कमालपुर की गाटा संख्या 111 रकवा 0.0320 है। नाली के नाम से दर्ज है, जिसकी पैमाइश कराकर उसे खुलवाया जाना अति आवश्यक है, ताकि किसानों को सिंचाई करने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े। प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को 10 घण्टे निजी नलकूपों को बिजली मुफ्त दी गई है, जिसका उपयोग किसान नहीं कर पा रहा है। बिजली समय पर नहीं आ रही है और घण्टों के हिसाब से विद्युत कटौती होती है, जिससे किसानों में रोष व्याप्त है। समय से सिंचाई न हो पाने से मक्का, मूंगफली की फसलों में पानी न लग पाने की वजह से फसलें सूख रही है। फर्रुखाबाद चौराहे पर गरीबों के लिए बने इंदिरा आवास कई लोगों ने या तो गोपनीय ढंग से बेंच दिए हैं या फिर किराए पर उठा दिए हैं। इंदिरा आवास कालौनी की जांच कराकर कार्रवाई की जाए। ज्ञापन के माध्यम से उक्त समस्याओं का निस्तारण शीघ्र कराए जाने की मांग करते हुए चेतावनी दी गई है कि समस्याओं का निस्तरण नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।