Government Plans Demolition of Encroaching Buildings for Road Widening on Bhamaura-Bilari Highway रोड किनारे अतिक्रमण कर बनाए भवनों पर गरजेगी जेसीबी, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsGovernment Plans Demolition of Encroaching Buildings for Road Widening on Bhamaura-Bilari Highway

रोड किनारे अतिक्रमण कर बनाए भवनों पर गरजेगी जेसीबी

Rampur News - भमौरा-बिलारी स्टेट हाई-वे के चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमित भवनों को ध्वस्त किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी और राजस्व विभाग ने कई भवनों पर लाल निशान लगाए हैं। चंदौसी तिराहे से बिलारी बस स्टैंड तक सड़क की चौड़ाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 15 May 2025 06:03 AM
share Share
Follow Us on
रोड किनारे अतिक्रमण कर बनाए भवनों पर गरजेगी जेसीबी

रोड किनारे अतिक्रमण कर बनाए गए भवनों पर जल्द जेसीबी गरज सकती है। भमौरा-बिलारी स्टेट हाई-वे के चौड़ीकरण की जद में आने पर विभाग ने कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। बुधवार को कई भवनों पर पीडब्ल्यूडी और राजस्व विभाग की टीम ने लाल निशान लगा दिए हैं। बरेली के भमौरा से शाहबाद होते हुए बिलारी तक मार्ग का चौड़ीकरण चल रहा है। इसमें शाहबाद में रामपुर चौराहे से बिलारी चौराहे तक टुकड़ा भी शामिल है। इसका भी चौड़ीकरण होगा। बुधवार को पीडब्ल्यूडी में सहायक अभियंता मनोहर प्रसाद, जेई जानेश्वर प्रसाद, क्लर्क विनोद कुमार कश्यप और राजस्व लेखपाल रमन कुमार ने रोड की नपत की।

जेई ने बताया कि रोड की चौड़ाई दस मीटर की जाएगी। रामपुर चौराहे से चंदौसी तिराहे तक रोड किनारे अतिक्रमण कर भवन बने हैं, उनका ध्वस्तीकरण किया जाएगा। चंदौसी तिराहे से बिलारी बस स्टैंड तक चौड़ाई पहले से ही ठीक है। समाज कल्याण की दुकानें और सीएचसी की दीवार भी टूटेगी: शाहबाद। पीडब्ल्यूडी के जेई जानेश्वर ने बताया कि दस मीटर रोड किया जाएगा। इसमें समाज कल्याण विभाग की ब्लाॅक के बाहर बनीं कुछ दुकानें भी जद में आ रही हैं। हालांकि समाज कल्याण विभाग खुद ही इन दुकानों को गिराने की बात कह रहा है। गौरतलब है कि कुछ रोज पहले ही ये दुकानें चालीस साल बाद आवंटन की शर्तें तोड़ने पर दुकानदारों से खाली कराई गई थीं। सीएचसी की दीवार भी तोड़ी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।