लालगंज-बछरावां मार्ग को चार लेन बनाने की तैयारी
Raebareli News - रायबरेली में सड़क सुरक्षा बैठक में बछरावां-हैदरगढ़ मार्ग पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं का मुद्दा उठाया गया। लोक निर्माण विभाग ने सड़क को चार लेन बनाने की योजना बनाई है, जिसे जिलाधिकारी की सहमति के बाद शासन...

रायबरेली, संवाददाता। सड़क सुरक्षा की बैठक में कई बार लालगंज से बछरावां-हैदरगढ़ मार्ग पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे। दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए लोक निर्माण विभाग ने सड़क को चार लेन बनाने को कार्य योजना तैयार की है। इस कार्य को मूर्तिरूप देने के लिए लोक निर्माण विभाग ने जिलाधिकारी से सहमति लेकर सड़क को चारलेन बनाने के लिए कार्य योजना में शामिल कर शासन को स्वीकृति के लिए भेजा है। शासन की स्वीकृति मिलते ही लोक निर्माण विभाग सड़क को चारलेन बनाने के लिए स्टीमेट तैयार करेगा। वर्तमान में यह 53 किलोमीटर की सड़क दो लेन बनी हुई है।
सड़क के किनारे कई जगह बाजार भी हैं। जहां पर हमेशा लोगों की भीड़ रहती है। बीते एक साल में इस मार्ग पर कुल 14 बड़ी दुर्घटनाएं हो चुकीं हैं। जिसमें 23 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। सड़क को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों ने भी इसकी चौड़ाई बढ़ाने के साथ ही चार लेन किए जाने की मांग की थी। अब लोक निर्माण विभाग ने सड़क को चारलेन किए जाने का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है। सड़क को चारलेन बना दिए जाने पर आए दिन सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। लोगों को आवागमन करने में भी करने में सहूलियत होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।