Police Foils Robbery Plan Injures Two Criminals and Arrests Seven in Mohanganj मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश घायल, Raebareli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRaebareli NewsPolice Foils Robbery Plan Injures Two Criminals and Arrests Seven in Mohanganj

मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश घायल

Raebareli News - मोहनगंज पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे अपराधियों को घेर लिया। बदमाशों ने पुलिस पर हमला किया, जिसमें दो घायल हुए। पुलिस ने सात अपराधियों को पकड़ा और उनके पास से 20,000 रुपये, दो असलहा और दो बाइक बरामद...

Newswrap हिन्दुस्तान, रायबरेलीSat, 17 May 2025 12:09 AM
share Share
Follow Us on
मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश घायल

तिलोई, संवाददाता। मोहनगंज पुलिस और सर्विलांस टीम ने डकैती की योजना बना रहे अपराधियों को घेरा तो उन्होंने पुलिस बल पर हमला बोल दिया। दोनों पक्षों से चली गोली में दो बदमाश घायल हो गए। गोली चलते ही अन्य बदमाश भागने लगे। पुलिस ने घेरकर सात बदमाशों को पकड़ लिया। पुलिस ने घायल बदमाशों को सीएचसी में प्राथमिक उपचार कराया। बदमाशों के पास से पुलिस ने बीस हजार रुपये, दो असलहा व दो बाइक भी बरामद किया है। पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के ग्राम रस्तामऊ से फूला मार्ग पर स्थित एक आम के बाग में कुछ व्यक्ति एकत्रित हुए हैं, जो कहीं डकैती डालने की योजना बना रहे थे।

सूचना मिलने के बाद घेराबन्दी की गई। आहट से सर्तक हुए बदमाशों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए काउंटर फायर किया। जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी और वे वहीं पर गिर गए। जबकि अन्य भागने लगे, पुलिस ने मौके पर सभी को घेरकर दबोच लिया। पुलिस की पकड़ में आए शातिर अपराधियों की पहचान घायल सुनील कुमार दीक्षित पुत्र रामनेवाज दीक्षित निवासी गडेहरी थाना मोहनगंज के रूप में हुई। इनके कब्जे से एक पिस्टल, दो जिन्दा .32 बोर के कारतूस और 5,000 रुपये नगद बरामद हुए। दूसरे घायल बदमाश की पहचान अल्ताफ उर्फ धर्मेन्द्र पुत्र मो. सरवर निवासी भेलाई खुर्द थाना मोहनगंज के रूप में हुई। उसके कब्जे से एक तमंचा, दो जिन्दा कारतूस 315 बोर और 4,500 रुपये बरामद हुये। घटनास्थल से दो खोखा कारतूस .32 बोर और एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुए। मौके से गिरफ्तार अन्य अपराधियों की पहचान अनुज सिंह उर्फ शनि के रूप में हुई, पुलिस ने उसके पास से 3,500 रुपये, आशीष कुमार के पास से 7,000 रुपये, मकसूद, अजय कुमार कश्यप और अमन सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से डकैती की योजना बनाने वाले स्थान से चार अदद टार्च, हथौड़ा, प्लास, तारकटर, सुम्मी, एक रस्सी, दो मोटरसाइकिल जिनमें अपाचे और सीडी डीलक्स शामिल है बरामद हुईं हैं। इन्स्पेक्टर राकेश सिंह ने बताया कि पकड़े गए शातिरों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की पकड़ में आने पर शातिर अपराधियों ने कई जानकारी दी। बताया कि हम सभी लोग संगठित होकर योजनाबद्ध तरीके से डकैती डालने की तैयारी कर रहे थे। बरामद हुई नगदी के बारे में पकड़े गए शातिर सुनील दीक्षित ने बताया कि 12 मई की रात्रि करीब 10 बजे मैं अपने साथी अल्ताफ उर्फ धर्मेन्द्र, अनुज सिंह और आशीष कुमार के साथ मिलकर जामो में जनापुर के ठेका देशी शराब की दुकान में असलहा दिखाकर सेल्समैन को मारपीट कर 40,000 रुपये लेकर भाग गये थे। हम चारों लोगों ने आपस में पैसा बांट लिया था, बरामद रुपये उसी घटना के हैं। हिस्ट्रीशीटरों पर दर्ज हैं दर्जनों मुकदमे पुलिस की गिरफ्त में आए सुनील कुमार दीक्षित और अल्ताफ उर्फ धर्मेन्द्र थाना मोहनगंज के हिस्ट्रीशीटर शातिर अन्तर्जनपदीय अपराधी हैं। इसके साथ ही सुनील कुमार दीक्षित के विरुद्ध जनपद अमेठी के साथ ही बाराबंकी में हत्या, डकैती, लूट, हत्या के प्रयास और गैंगस्टर आदि विभिन्न धाराओं में कुल 22 अभियोग दर्ज है। वहीं धर्मेन्द्र उर्फ अल्ताफ के विरुद्ध जनपद अमेठी, रायबरेली और प्रतापगढ़ में लूट, हत्या के प्रयास, चोरी और गैंगस्टर आदि विभिन्न धाराओं में कुल 17 अभियोग पंजीकृत हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।