Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsTragic Incident 18-Year-Old Found Dead in Hanumanganj After Attack

सड़क किनारे जख्मी मिले युवक की अस्पताल में मौत

Prayagraj News - हनुमानगंज के मलखानपुर गांव में विद्युत संविदाकर्मी का बेटा मनीष कुमार यादव मंगलवार सुबह मरणासन्न अवस्था में मिला। उसे स्वरूपरानी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मनीष के सिर और...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 25 Feb 2025 07:59 PM
share Share
Follow Us on
सड़क किनारे जख्मी मिले युवक की अस्पताल में मौत

हनुमानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। सराय‌इनायत थानाक्षेत्र के मलखानपुर गांव निवासी विद्युत संविदाकर्मी का बेटा मंगलवार सुबह गांव के बाहर मरणासन्न अवस्था में पड़ा मिला। परिजन उसे स्वरूपरानी अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया।

संजय यादव का 18 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार यादव उर्फ अभय यादव सोमवार शाम सात बजे घर से पैदल ही निकला था। रात 10 बजे तक उसके घर नहीं लौटने पर पिता संजय ने बेटे मनीष के मोबाइल पर कॉल किया। मनीष ने बताया वह अंशु यादव के साथ दक्षिणी कोटवा बिपार में एक दोस्त की शादी में आया है, रात में ही वह घर आ जाएगा।

मंगलवार सुबह पांच बजे घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर एक पंपिंग सेट के करीब लीलापुर रोड़ पर एक युवक रक्तरंजित बेहोश पड़ा था। सुबह दौड़ने वाले कुछ लड़कों ने देखा तो 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। जेब में मिले आधार कार्ड से शिनाख्त कर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। युवक के सिर और चेहरे पर गहरे जख्म थे। पुलिस और परिजन उसे सीएचसी कोटवां बनी ले गए जहां डॉक्टर ने स्वरूपरानी अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन मनीष को स्वरूपरानी ले गए। इलाज के दौरान सुबह करीब 10 बजे उसकी मौत हो गई।

मनीष दो भाई और एक बहन में बड़ा था। वह हंडिया के मोतीचंद्र इंटरमीडिएट कॉलेज में 12वीं का छात्र था। हनुमानगंज चौकी प्रभारी गुरु प्रसाद प्रजापति ने बताया कि युवक के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे। कान और नाक से अत्यधिक रक्तस्राव के कारण जख्म की सही जानकारी नहीं हो सकी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा। पिता ने एक आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें