Free Water Service Campaign Launched at Prayagraj Junction by Scouts and Guides जंक्शन पर यात्रियों की प्यास बुझा रहे स्काउट-गाइड, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsFree Water Service Campaign Launched at Prayagraj Junction by Scouts and Guides

जंक्शन पर यात्रियों की प्यास बुझा रहे स्काउट-गाइड

Prayagraj News - प्रयागराज जंक्शन पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स ने यात्रियों को राहत देने के लिए नि:शुल्क जलसेवा अभियान शुरू किया। यह सेवा 30 जून 2025 तक चलेगी, जिसमें रोवर्स, रेंजर्स, स्काउट्स और गाइड्स यात्रियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 5 May 2025 06:00 PM
share Share
Follow Us on
जंक्शन पर यात्रियों की प्यास बुझा रहे स्काउट-गाइड

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। तेज गर्मी में यात्रियों को राहत देने के उद्देश्य से उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की ओर से प्रयागराज जंक्शन पर नि:शुल्क जलसेवा अभियान की शुरुआत की गई। सोमवार को प्लेटफार्म नंबर एक पर इस सेवा का शुभारंभ संस्था की उपाध्यक्ष आयुषी भटनागर ने किया। इस सेवा के तहत 30 जून 2025 तक रोवर्स, रेंजर्स, स्काउट्स और गाइड्स की टीम स्टेशन पर और ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों को शुद्ध पानी उपलब्ध कराएगी। विशेष ध्यान सामान्य श्रेणी के यात्रियों पर दिया जा रहा है, जो गर्मी में सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। सोमवार को करीब 35 सदस्यों ने विभिन्न ट्रेनों में जाकर यात्रियों को पानी पिलाया।

इस अवसर पर स्टेशन निदेशक वीके द्विवेदी, राज्य संगठन आयुक्त गाइड मंजू जोशी, नूरी सिद्दीकी और मनोज कुमार यादव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।