समर कैंप में छिपी प्रतिभा आसानी से होती है विकसित
Prayagraj News - क्रिसेंट पब्लिक स्कूल का तीन दिवसीय समर कैंप गुरुवार को समाप्त हुआ। प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि रवींद्र कुशवाहा ने कहा कि इस कैंप से बच्चों की छिपी प्रतिभा को...

क्रिसेंट पब्लिक स्कूल में चल रहे तीन दिनी समर कैंप का समापन गुरुवार को हुआ। प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि राज्य ललित कला अकादमी संस्कृति विभाग के कलाकार रवींद्र कुशवाहा ने कहा कि समर कैंप के आयोजन से बच्चों में छिपी प्रतिभा को आसानी से विकसित किया जा सकता है। समर कैंप की मेजबानी क्रिसेंट पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल एजाज शेरवानी ने किया। समर कैंप का आयोजन एजीलेस्पेन की निदेशक फाइका सिद्दीकी ने किया। समर कैंप के दौरान हैंडबैग मेकिंग, नो फ्लेम कुकिंग, हैंड पेंटिंग, फ्राग मेकिंग, रीक्रिएट स्पोर्ट्स, पूल पार्टी, बैज मेकिंग, मेंधी आर्ट, मफिन मेकिंग और कई अन्य कलाएं शामिल रहीं।
इस अवसर पर आहित, अबुजर आलम, इनाया फातिमा, नशरा फातिमा, सुहालिया, रिजा फातिमा, मोहम्मद अली, अब्दुर रजिक, मोहम्मद अरमान, शमी अहमद, मोहम्मद मुजम्मिल, अथर्व रावल, तलत महमूद आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।