Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रतापगढ़ - कुंडाFreight train collided with signal rail route stalled for two-and-a-half hours

सिग्नल से टकराई मालगाड़ी, पौने दो घंटे ठप रहा रेल रूट

जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन की सुर्खी साइडिंग के पास वाराणसी रेल लाइन पर शनिवार शाम मालगाड़ी का इंजन सिग्नल से टकरा गया। इससे सिग्नल क्षतिग्रस्त हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 22 May 2021 09:02 PM
share Share

जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन की सुर्खी साइडिंग के पास वाराणसी रेल लाइन पर शनिवार शाम मालगाड़ी का इंजन सिग्नल से टकरा गया। इससे सिग्नल क्षतिग्रस्त हो गया। एक घंटे 50 मिनट ट्रेन संचालन ठप रहा। सोमवार शाम 5:45 बजे सुर्खी साइडिंग से गुजर रही मालगाड़ी सिग्नल से टकरा गई और उसका पोल इंजन में फंस गया। इससे वाराणसी-लखनऊ लाइन पर रेल संचालन ठप हो गया। स्टेशन अधीक्षक त्रिभुवन मिश्र ने बताया कि शाम 7:35 बजे सिग्नल मरम्मत के बाद रेल संचालन बहाल कर दिया गया। इस दौरान सिर्फ एक ट्रेन आगरा कैंट एक्सप्रेस प्रभावित हुई। उसे चिलबिला में रोका गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें