बाल विवाह मामले में दूल्हा, माता-पिता व पुजारी समेत सात पर मुकदमा
Pilibhit News - मझगवां गांव में एक नाबालिग की शादी कराने के मामले में दूल्हा, दुल्हन के माता-पिता और पंडित समेत सात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बाल संरक्षण विभाग की टीम ने जांच के दौरान पाया कि लड़की...

मझगवां गांव में नाबालिग की शादी कराने के मामले में दूल्हा, दुल्हन के माता-पिता, शादी कराने वाले पंडित समेत सात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। तीन अप्रैल को नाबालिग की शादी हुई थी। शिकायत के बाद 8 अप्रैल को बाल संरक्षण विभाग की टीम पुलिस के साथ मझगवां गांव पहुंची थी। जिस पर नाबालिग लड़की की शादी की बात सामने आई, वो टीम को मौके पर ही नहीं मिली। न ही उसकी उम्र के वैध दस्तावेज परिजन दिखा पाए थे। जिसके बाद टीम ने परिजनों को नोटिस देते हुए लड़की के शैक्षणिक अभिलेखों सहित तलब किया था।
शादी के चार दिन बाद ही लड़की कहीं जाए और परिजनों को न पता हो इस बात पर टीम का शक गहरा गया। इंस्टाग्राम पर लड़के ने शादी के फोटो भी अपलोड किए थे। नोटिस के बाद करीब एक माह की जांच प्रक्रिया के बाद लड़की की उम्र 16 साल पाई गई। बालिका वधू के मामले में जिला बाल संरक्षण टीम व अफसरों के आदेश पर एसआई मनोज कुमार गौतम ने लड़की के पिता राधेश्याम, मां रामसहेली, पति पंकज कुमार, लड़के के पिता वेदराम, मां चंपा देवी, चमन सभी निवासी मझगवां थाना बिलसंडा व बिलसंडा निवासी शादी कराने वाले पंडित नन्हेलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जांच टीम में उस वक्त एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रभारी मुकेश शुक्ला, भानु प्रताप, अमित कुमार, संध्या, सामाजिक कार्यकर्ता कर्मा राव, निर्वान सिंह समेत बिलसंडा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।