खुली बैठक में ग्रामीणों ने धर्म परिवर्तन के मामले को बताया साजिश
Pilibhit News - नेपाल सीमा के नजदीकी गांव में धर्म परिवर्तन के मामले में नया मोड आया है। रविवार को सीमावर्ती गांव सिंघाड़ा उर्फ टाटरगंज में ग्रामीणों की खुली बैठक हुई

नेपाल सीमा के नजदीकी गांव में धर्म परिवर्तन के मामले में नया मोड़ आया है। रविवार को सीमावर्ती गांव सिंघाड़ा उर्फ टाटरगंज में ग्रामीणों की खुली बैठक हुई। खुली बैठक में ग्रामीणों ने इस मामले को सिरे से नकारा है। ग्रामीणों का कहना है कि जमीनी विवाद को धर्म परिवर्तन का नाम देकर गांव को बदनाम किया जा रहा है। झूठे मुकदमे दर्ज कराकर लोगों को जेल भिजवाया जा रहा है। खुली बैठक में उक्त षड्यंत्र में शामिल लोगों की जांच कराकर कार्रवाई के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद को पत्र भी भेजा गया है। विगत कई माह से नेपाल सीमा के गांव बमनपुरी भागीरथ, बेल्हा, सिंघाड़ा उर्फ टाटरगंज में धर्म परिवर्तन का मामला चल रहा है।
इसको लेकर प्रशासन की ओर से जांच पड़ताल की जा रही है तो वहीं मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं। मामला शासन स्तर पर भी पहुंच चुका है। अब यह मामला गांव में पक्षों से जुड़ा बताया गया है। एक धर्म परिवर्तन होने का आरोप लगा रहा है तो वहीं गांव के लोग इसे षड्यंत्र बता रहे हैं। इसको लेकर रविवार की सुबह सिंघाड़ा टाटरगंज में ग्रामीणों ने खुली बैठक की। खुली बैठक में ग्रामीणों ने एक सुर में कहा कि गांव में धर्म परिवर्तन जैसा कोई मामला नहीं है। लालच अथवा जोर जबरदस्ती का भी मामला नहीं है। गांव में जमीनी विवाद को धर्म परिवर्तन का नाम दिया जा रहा है। शासन और प्रशासन को कुछ लोग गुमराह कर रहे हैं। ऐसे लोगों की उच्च स्तरीय जांच कराकर उनपर कठोर कार्रवाई की जाए। खुली बैठक में निर्णय लेने के बाद संयुक्त रूप से ग्रामीणों ने केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद को पत्र भी भेजा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।