भारतीस सेना के सम्मान में निकाला शौर्य जुलूस
Pilibhit News - ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर उत्साह और खुशी जताईफोटो : 33 शौर्य जुलूस पर उत्साह से निकाला जुलूस।पहलगाम की कायरतापूर्ण आतंकवादी घटना के बाद पाकिस्त
पीलीभीत, संवाददाता। पहलगाम की कायरतापूर्ण आतंकवादी घटना के बाद पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों एवं उनके समर्थक तंत्र पर भारतीय सेना द्वारा की जा रही निर्णायक कार्रवाई व ऑपरेशन सिंदूर के लिए हिन्दू महासभा ने शौर्य जुलूस निकाला। अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा के नेतृत्व में भारत सरकार और सैन्यबलों का अभिनंदन करने एवं पाकिस्तान सीमा पर देश के लिए लड़ रहे भारत के सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए शनिवार देर रात शहर में मशाल जुलूस निकाला गया। बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल हुए। हिन्दू महासभा द्वारा निकाला गया मशाल जुलूस कोतवाली तिराहे से प्रारंभ होकर ड्रमंडगंज चौराहा, मुख्य बाजार, छीपियान चौराहा, लक्ष्मी टॉकीज, स्टेशन रोड, चावला चौराहा होते हुए गैस चौराहे पर पहुंचकर संपन्न हुआ।
इस दौरान पूरे जोश के साथ सेना के सम्मान में हम भी हैं मैदान में, भारत माता की जय, वंदे मातरम, भारतीय सेना जिंदाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। जुलूस की सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल साथ में चल रहा था। हिन्दू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा,जिलाध्यक्ष पंकज शर्मा, संरक्षक संजय पांडेय, युवा जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा, युवा जिला महामंत्री आयुष सक्सेना, नगर अध्यक्ष सुनील कश्यप, विपुल पांडेय, अर्जुन ठाकुर, राहुल देव, अरुण मिश्रा, शेखर शुक्ला, अतुल शर्मा, प्रेम सागर शर्मा, चेतन, नरेंद्र श्रीवास्तव, अजय सक्सेना, राजेंद्र, लवी सिंह, सनी कश्यप, हनी कश्यप, अमित कुमार, प्रमोद कश्यप, दीपक राजपूत, दीपक रस्तोगी, नरसिंह, हिरदेश कुमार, महिला महामंत्री कविता वंशवाल, स्वाति मिश्रा, पूजा गुप्ता, भगवंती देवी आदि रहे। 00
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।