Forced Religious Conversion and Assault in Nepal Border Village Police File FIR दो लाख रुपये का लालच देकर करा दिया धर्म परिवर्तन, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsForced Religious Conversion and Assault in Nepal Border Village Police File FIR

दो लाख रुपये का लालच देकर करा दिया धर्म परिवर्तन

Pilibhit News - नेपाल की सीमा से लगे एक गांव में एक ग्रामीण का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया गया है। आरोपियों ने परिवार को पैसे का लालच देकर धर्म बदलने पर मजबूर किया और विरोध करने पर घर गिरा दिया। महिला के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 16 May 2025 06:56 AM
share Share
Follow Us on
दो लाख रुपये का लालच देकर करा दिया धर्म परिवर्तन

नेपाल बॉर्डर से सटे एक गांव में रुपयों का लालच देकर एक ग्रामीण का धर्म परिवर्तन करा दिया गया। आरोपियों ने पूरे परिवार का धर्म परिर्वतन कराने का दबाव बनाया। इंकार करने पर घर गिरवा दिया गया। दूसरे घर में परिवार समेत रहने की जानकारी होने पर आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट की। उसकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया। हजारा पुलिस ने एसपी के आदेश पर आठ नामजद और चार दर्जन अज्ञात महिला-पुरुषों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। थाना हजारा क्षेत्र के एक गांव की निवासी महिला ने एसपी के आदेश पर थाना हजारा में रिपोर्ट दर्ज कराई।

जिसमें बताया कि गांव के ही सतमान सिंह, बलवंत सिंह, अर्जुन सिंह, पादरी मलकीत सिंह, सुरजीत सिंह, सुमित्रा कौर, बलवंत सिंह, मलकीत सिंह उसके पति को दो लाख रुपये व मकान बनवाने का लालच देकर जबरन इसाई धर्म स्वीकार करा चुके हैं। धर्म बदलने के काफी दिनों बाद तक उसको और उसके परिवार को कुछ नहीं दिया गया। परिवार के अन्य सदस्यों पर भी धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाया जा रहा है। आरोपियों की बात न मानने पर उसका घर भी गिरा दिया गया। धर्म परिवर्तन न करने पर गांव से निकाल देने की बात कही। ऐसे में वह परिवार समेत खेत पर बने अपने दूसरे घर पर रहकर गुजर-बसर कर रही है। आरोपी गांव की तरफ नहीं आने दे रहे हैं। 12 मई की सुबह साढ़े दस बजे वह अपनी नाबलिग पुत्री संग घर पर थी। इस बीच आरोपी अपने तीन-चार दर्जन अज्ञात महिला-पुरुष साथियों संग आए और धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया। विरोध करने पर बेटी के साथ छेड़छाड़ करते हुए उसके कपड़े भी फाड़ दिए। आरोप है कि अर्जुन सिंह और मलकीत सिंह उसे खेत में खींच ले गए और दुष्कर्म करने की कोशिश की। किसी तरह शोर शराबा कर उसने अपनी बेटी को बचाया। मगर आरोपियों ने उसकी बेटी के सिर पर लाठी मारकर घायल कर दिया। बीच बचाव कराने पर उनकी भी पिटाई की। पुलिस ने मामले में आठ नामजद और तीन दर्जन अज्ञात के खिलाफ बीएनएस, पॉक्सो एक्ट और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। थानाध्यक्ष हजारा ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।