चोरी की बाइक के साथ दो शातिर गिरफ्तार
Orai News - कोटरा पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़े गए। आरोपियों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि बाइक एट...

कोटरा। कोटरा पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को एक चोरी की मोटरसाइकिल के गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से थाना एट क्षेत्र से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद हुई है। कोटरा पुलिस द्वारा करथरा मोड पर चेकिंग के दौरान दो युवक पुलिस को देखते ही भागने लगे। जिस पर थाना प्रभारी विमलेश कुमार को शक हुआ तो उन्होंने दोनों को दौड़कर पकड़ा जब उनसे गाड़ी के कागज मांगे तो वह कागज ना दिखा सके जिससे उनसे कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि एट लक्ष्मी नारायण गेस्ट हाउस से 2023 में चोरी की थी वही बाइक में फर्जी नंबर की प्लेट लगाकर चलते थे जब उनके नाम पूछे उन्होंने अपने नाम दिनेश कुमार और रवि निवासीगण ग्राम भरसूड़ा थाना कोटरा बताया। वहीं थाना प्रभारी विमलेश कुमार ने बताया चोरी की गई बाइक आशीष त्रिपाठी निवासी रामनगर उरई की बतायी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।