आधे दाम पर सामान देने के नाम पर करोड़ों की ठगी, कंपनी फरार
घाटशिला अनुमंडल के गोपालपुर ओवर ब्रिज के पास 'मेसर्स बैटरी ट्रेडर्स' नामक निजी कंपनी ने इलाके के हजारों लोगों को आधे दाम पर इलेक्ट्रॉनिक्स और फर्नीचर देने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी की। कंपनी के...
घाटशिला अनुमंडल के गोपालपुर ओवर ब्रिज के समीप संचालित एक निजी कंपनी "मेसर्स बैटरी ट्रेडर्स" ने इलाके के हजारों लोगों को आधे दाम पर इलेक्ट्रॉनिक्स और फर्नीचर देने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी कर ली। सोमवार की देर रात कंपनी के संचालक करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गए।मंगलवार सुबह जब यह खबर फैली कि कंपनी के लोग दफ्तर छोड़कर भाग गए हैं, तो देखते ही देखते हजारों की संख्या में पीड़ित लोग कंपनी कार्यालय के बाहर जमा हो गए।एक पीड़ित ने बताया कि पिछले एक महीने से कंपनी इलाके में प्रचार कर रही थी कि वह आईफोन, टीवी, पलंग, डाइनिंग टेबल, अलमीरा सहित महंगे सामान आधे दामों में उपलब्ध कराएगी। कंपनी ने दावा किया कि पैसे जमा करने के 10 दिन के भीतर सामान डिलीवर किया जाएगा।कुछ ग्राहकों को शुरुआत में वादे के मुताबिक सामान भी दिया गया, जिससे कंपनी पर लोगों का भरोसा बढ़ता गया। इस भरोसे का फायदा उठाकर कंपनी ने लगभग 5 करोड़ रुपये इकट्ठा कर लिए और फिर अचानक फरार हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही आईपीएस प्रशिक्षु ऋषभ त्रिवेदी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि कंपनी को हर हाल में पकड़ा जाएगा और जांच जारी है। अब सवाल यह उठ रहा है कि जब कंपनी ने थाने में दस्तावेज जमा किए थे, तो उनका सत्यापन क्यों नहीं किया गया? और एक महीने तक कंपनी द्वारा किए जा रहे बड़े पैमाने पर लेन-देन पर किसी भी तरह की जांच क्यों नहीं की गई।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि कंपनी के संचालकों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और लोगों की गाढ़ी कमाई वापस दिलाई जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।