Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsRelaxation in Wheat Purchase Rules to Benefit Farmers in Moradabad

गेहूं बेचने पर नियमों की ढील से मिलेगी किसानों को राहत, खरीद बढ़ेगी

Moradabad News - मुरादाबाद, मुख्य संवाददाता। गेहूं खरीद में नियमों की ढील से किसानों को राहत मिलेगी। सौ कुंतल से ज्यादा गेहूं खरीद में सत्यापन की अनिवार्यता खत्म कर दी

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 15 April 2025 12:45 PM
share Share
Follow Us on
गेहूं बेचने पर नियमों की ढील से मिलेगी किसानों को राहत, खरीद बढ़ेगी

गेहूं खरीद में नियमों की ढील से किसानों को राहत मिलेगी। सौ कुंतल से ज्यादा गेहूं खरीद में सत्यापन की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है। अभी तक एसडीएम से सत्यापन करवाया जाता था कि उक्त गेहूं किसान का ही है या नहीं। इससे तमाम किसान बाजार का रुख कर लेते थे। मुरादाबाद में इस बार अब तक 4621 किसानों का पंजीकरण किया जा चुका है। इसमें 4355 का सत्यापन भी कर लिया गया है। जिले में अभी तक 2971.37 एमटी गेहूं की खरीद हो चुकी है जिले का लक्ष्य 38 हजार एमटी है। इससे साफ है कि अभी 7.82 फीसदी ही गेहूं की खरीद हो सकी है। गेहूं खरीद बढ़ाने के लिए विभाग जतन कर रहा है पर गेहूं खरीद में आशातीत सफलता नहीं मिल रही। शासन ने इस बीच सौ कुंतल से अधिक गेहूं बेचने वालों का सत्यापन करने के नियम में ढिलाई की गई है। पंद्रह मई तक इस नियम से किसानों को मुक्त किया गया है। माना जा रहा है कि इस नियम में शिथिलता से गेहूं खरीद में बढ़ोत्तरी होगी। किसान एमएसपी के माध्यम से सरकारी क्रय केंद्रों पर अपना गेहूं बेचने में किसी तरह की हिच किचाहट नहीं करेगा। डिप्टी आरएमओ विनीता मिश्रा ने बताया कि गेहूं खरीद बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। नियम में शिथिलता से माना जा रहा है कि गेहूं खरीद में बूम आएगा। छजलैट के निवासी सुरेंद्र कुमार बताते हैं कि कई बार किसान सत्यापन के चक्कर में बाहर गेहूं बेच देते थे अब ऐसा नहीं होगा।

73 केंद्रों पर मुरादाबाद में हो रही खरीद

38 हजार एमटी गेहूं खरीद का लक्ष्य

7.82 फीसदी गेहूं अभी तक खरीदा गया

अभी तक सिर्फ 274 किसानों से ही खरीदा जा सका गेहूं

मुरादाबाद में अभी तक भले ही 4621 किसानों का पंजीकरण किया जा चुका है। इसमें 4355 का सत्यापन भी कर लिया गया लेकिन कुल 274 किसानों से ही गेहूं खरीद हो सकी है। मुरादाबाद में नियमों की शिथिलता के बाद उम्मीद लगाई जा रही है गेहूं खरीद में इजाफा देखने को मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें