फालोअप: बीबीए के छात्र को गोली मारने में तीनों आरोपी गिरफ्तार
Muzaffar-nagar News - फालोअप: बीबीए के छात्र को गोली मारने में तीनों आरोपी गिरफ्तार

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बचन सिंह कालोनी में बीबीए के छात्र को गोली मारने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में कई आरोपी अभी फरार चल रहे है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। मोहल्ल बचन सिंह कालोनी में बाइक सवार हमलावरों ने छात्र यश शर्मा को घर से बुलाकर गोली मार दी थी। छात्र को गोली मारने से पहले हमलावरों ने समर निवासी बचन सिंह कालोनी पर भी फायर झोंका था, जिसमे वह बाल बाल बच गया। हमलावरों के उत्पात से लोगों में भय व्याप्त हो गया। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ दो मामले दर्ज किए थे।
थाना प्रभारी दिनेश चंद बघेल ने बताया कि छात्र व एक अन्य पर गोली चलाने वाले के मामले में आरोपी आकाश, अर्जुन व कुणाल निवासीगण कूकडा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के साथ उनके साथी अमन ने छात्र को तमंचे से गोली मारी दी। पुलिस उसकी व अन्य साथियों की तलाश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।