Three Youths Seriously Injured in Ghaghara Bike Accident तेज रफ्तार बाइक गड्ढे में गिरी, तीन युवक घायल, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsThree Youths Seriously Injured in Ghaghara Bike Accident

तेज रफ्तार बाइक गड्ढे में गिरी, तीन युवक घायल

घाघरा थाना क्षेत्र के नौनी मोड़ के पास एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई। हादसे में विकास उरांव (15), मुकेश उरांव (12) और प्रमोद उरांव (17) गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSat, 17 May 2025 03:20 AM
share Share
Follow Us on
तेज रफ्तार बाइक गड्ढे में गिरी, तीन युवक घायल

घाघरा। घाघरा थाना क्षेत्र के नौनी मोड़ के समीप शुक्रवार को एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी। हादसे में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में चेचेपाट गांव निवासी विकास उरांव (15), मुकेश उरांव (12) और प्रमोद उरांव (17) शामिल हैं। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल प्रमोद और मुकेश को बेहतर इलाज के लिए गुमला रेफर कर दिया गया। दोनों को सिर में गहरी चोटें आई हैं। नकारी के अनुसार तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में भाग लेने कुंदो गांव जा रहे थे।

नौनी मोड़ के पास बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गया।जिससे तीनों को चोट आईं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।