विद्यालय के टॉपर बच्चों को सम्मानित किया गया
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर के आरपीआरएन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कक्षा 10 के दिव्यांशु सिंह ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया।...

अम्बेडकरनगर। अकबरपुर के रामपुर सकरवारी स्थित आरपीआरएन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में अपनी प्रतिभा का खूब प्रदर्शन किया। कक्षा 10 के दिव्यांशु सिंह ने 94 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय परिसर में मेधावी बच्चों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। स्कूल के प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने मेधावी छात्रों को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य सत्य प्रकाश ने बताया कि कक्षा 10 में दिव्यांशु सिंह ने 94, तमन्ना खातून 93, रिया वर्मा 92, एवन द्विवेदी व आदर्श पटेल 91.6, सृष्टि 91.4, कृष्ण कुमार 91.2, आदित्य गुप्ता 90.4, सूरज यादव 89 प्रतिशत व अंश पांडेय ने 85.2 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल का मान बढ़ाया है।
विद्यालय में कक्षा 10 में 143 व कक्षा 12 में 38 छात्र थे। कार्यक्रम में प्रशांत यादव, शैलेन्द्र व अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।