Madhya Pradesh s Maa Vindhyavasini University Construction 16 Complete Set to Start Classes Soon अगस्त तक बन जाएगा मां विंध्यवासिनी विवि का एकेडमिक भवन, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsMadhya Pradesh s Maa Vindhyavasini University Construction 16 Complete Set to Start Classes Soon

अगस्त तक बन जाएगा मां विंध्यवासिनी विवि का एकेडमिक भवन

Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के मड़िहान तहसील के देवरी स्थित निर्माणाधानी मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSat, 17 May 2025 03:20 AM
share Share
Follow Us on
अगस्त तक बन जाएगा मां विंध्यवासिनी विवि का एकेडमिक भवन

मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के मड़िहान तहसील के देवरी स्थित निर्माणाधानी मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य लगभग 16 फीसदी पूरा हो गया है। विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों की निगरानी के लिए नियुक्त कार्यदायी संस्था राजकीय लोक निर्माण विभाग (भवन) के अधिशासी अभियंता की मानें तो अगस्त तक विश्वविद्यालय का एकेडमिक भवन, प्रशासनिक भवन, वीसी आवास, गर्ल्स व ब्वायज हास्टल और कर्मचारियों व प्रोफेसरों के लिए टाइप-4 व टाइप-5 आवास का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। इसके लिए कार्यदायी संस्था के इंजीनियरों को निर्देश दिया गया है कि वे मजदूरों की संख्या में वृद्धि कर निर्माण कार्यों में तेजी लाए। मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय में इसी सत्र से शिक्षण कार्य शुरु कराने के लिए प्रदेश सरकार के साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन भी तेजी से जुट गया है।

विश्वविद्यालय की वाइसचांसलर प्रो. शोभा गौड़ ने एक सप्ताह पूर्व डीएम प्रियंका निरंजन के साथ देवरी पहुंच कर विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया था। साथ ही कार्यदायी संस्था को भवन के निर्माण कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया था। वहीं कार्यदायी संस्था ने अब तक 16 फीसदी निर्माण कार्यों को पूरा करा लिया है। विश्वविद्यालय परिसर की चहार दीवारी का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। वहीं कुछ स्थानों पर चहार दीवारी का निर्माण कार्य अधूरा है, जिसे पंद्रह दिनों में पूरा कराने का दावा किया गया है। कार्यदायी संस्था राजकीय लोक निर्माण विभाग (भवन) के अधिशासी अभियंता कमलेश कुमार के मुताबिक अब तक 16 फीसदी निर्माण कार्य पूरा करा लिया गया है। अधिकांश निर्माणाधीन भवनों के पीलर का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। अब केवल ईट की चिनाई का कार्य कराया जाना है। दीवार की चिनाई कार्य के लिए श्रमिकों की संख्या में वृद्धि करने का निर्देश दिया गया है। जिससे निर्धारित अवधि के अंदर विश्वविद्यालय के भवन का निर्माण कार्य पूरा कराया जा सके। उन्होने बताया कि विश्वविद्यालय का एकेडमिक भवन, प्रशासनिक भवन, वीसी आवास, गर्ल्स व ब्वायज हास्टल और कर्मचारियों व प्रोफेसरों के लिए टाइप-4 व टाइप-5 आवास का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। पहले चरण में इन्हीं कार्यों को अगस्त तक पूरा कराया जाना है। जिससे इसी सत्र से शिक्षण कार्य शुरु कराया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।