सिकल सेल जांच में तेजी लाने को सिसई बीडीओ ने किया कई गांवों का दौरा
सिसई के बीडीओ रमेश कुमार यादव ने सिकल सेल एनीमिया जांच अभियान की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने नागफेनी, पोढ़ा और सुपाली गांवों में जाकर ग्रामीणों से मुलाकात की और जांच की जानकारी ली। ग्रामीणों ने...

सिसई, प्रतिनिधि। सिसई बीडीओ रमेश कुमार यादव ने शुक्रवार को सिकल सेल एनीमिया की जांच अभियान की प्रगति का जायजा लेने नागफेनी, पोढ़ा और सुपाली गांव का दौरा किया। इस दौरान वे घर-घर जाकर ग्रामीणों से मिले और अब तक हुई जांच की जानकारी ली।ग्रामीणों ने बीडीओ से मांग की कि सिकल सेल जांच को आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों में नियमित रूप से कराया जाए,ताकि छूटे हुए लोग भी जांच करा सकें। कुछ लोगों ने बताया कि वे काम की तलाश में बाहर चले गए थे, इस कारण जांच नहीं हो पाई।इस पर बीडीओ ने स्वास्थ्य विभाग के सीएचओ शुभम कुमार और एएनएम प्रतिमा कुमारी को निर्देश दिया कि वे एक सप्ताह के भीतर सभी छूटे हुए लोगों का सिकल सेल टेस्ट कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।निरीक्षण
के दौरान बीडीओ रमेश कुमार यादव ने ग्रामीणों से कहा कि यदि क्षेत्र में पानी, बिजली, सड़क या राशन जैसी कोई समस्या हो, तो वे बेहिचक उनसे संपर्क करें। प्रशासन आपकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।