निबंध लेखन में 500 छात्र और 35 नागरिकों ने किया प्रतिभाग
Ghazipur News - सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर की सामाजिक संस्था दिव्य प्रभात सोसाइटी की ओर से

सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर की सामाजिक संस्था दिव्य प्रभात सोसाइटी की ओर से कक्षा पांच से स्नातक तक के विद्यार्थी सहित महिला-पुरुष का निबंध लेखन स्पर्धा आयोजित हुआ। प्रतियोगिता नगर के टाउन नेशनल इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, दयानन्द बाल विद्या मन्दिर, डीपीएस स्कूल में संस्था के सदस्यों द्वारा सम्पन्न कराया गया। इस प्रतियोगिता में उक्त विद्यालयों के 500 छात्रों सहित 35 आम नागरिकों ने भीं प्रतिभाग किया। संस्था के अध्यक्ष सुनील कुमार मंजीत ने बताया कि प्रतियोगिता तीन वर्गों में करायी गयी। जिसमे कनिष्ठ वर्ग में 5-8 तक के विद्यार्थी, उत्कृष्ट वर्ग में 9-12 तक विद्यार्थी और वरिष्ठ वर्ग में स्नातक व नागरिक पुरुष महिलाएं ने प्रतिभाग किया।
बताया की यह निबंध प्रतियोगिता छात्रों के बीच आलोचनात्मक सोच, कार्यप्रणाली और रचना कौशल को प्रेरित करने के लिए प्रेम और वातसल्य का दूसरा रूप मां, मोबाइल में कैद होते बच्चे, वृक्ष हमारे मित्र, सोशल मीडिया वरदान या अभिशाप, राजनीति और धर्म, ध्वनि प्रदूषण का मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव जैसे समाजिक विचारों पर संस्था ने लेखन स्पर्धा आयोजित कराया गया था। उन्होंने बताया की इस प्रतियोगिता मे प्रथम विजेता को मल्टीमिडिया टीवी, द्वितीय विजेता को ग्राइंडर मिक्सर व तृतीय विजेता को आयरन प्रेस दिया जायगा। वही सभी प्रतिभागीयों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायगा। इस मौके पर संस्था के संरक्षक विजय शंकर पाठक, अखिलेश मिश्रा, महासचिव गोविंद अग्रवाल, उपाध्यक्ष इस्तियाक खान, पूजा मंजीत, शैलेन्द्र पाठक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।