ट्रांसफार्मर में करंट दौड़ने से संविदा लाइनमैन की मौत,पत्नी ने जेई पर लगाया हत्या का आरोप
Shamli News - भडी मार्ग पर ट्रांस्फार्मर की तकनीकी कमी को ठीक करते समय लाइनमैन मोनू कुमार करंट लगने से घायल हो गए। उन्हें झिंझाना सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनकी पत्नी ने जेई पर...

भडी मार्ग पर नदी के पास स्थित ट्रांस्फार्मर मे आई तकनीकी कमी को ठीक करने पहुॅचें लाइनमैन करंट लगने से घायल हो गया। बताया गया है कि आसपास के लोगो हादसे की सूचना बिजली विभाग के अधिकारियों को दी। अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुॅचें और घायल लाइनमैन को मौके से उठाकर झिंझाना सीएचसी मे भर्ती कराया। लेकिन इलाज के दौरान संविदाकर्मी ने दम तोड दिया। परिजन हादसे को सुनियोजित हत्या बात रहे है। चौसाना बिजली उपकेन्द्र पर तैनात संविदाकर्मी मोनू कुमार गुरूवार को खोखरी नदी की बस्ती स्थित ट्रांस्फार्मर मे आई तकनीकी कमी को दूर कर रहा था। उसी दौरान मोनू कुमार करंट लगने से घायल हो गया।
आसपास के ग्रामीणों ने हादसे के बाद बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुॅचें और घायल को मौके से उठाकर सीएचसी झिंझाना मे भर्ती कराया। जहॉ लाइनमैन की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनो मे कोहराम मच गया। मौके पर पहुॅची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमोर्टम के लिये भेजा गया। देर शाम तक शव गांव मे नही पहुॅचा। जेई मोबीन खान का कहना है कि शटडाउन की जानकारी नही है। मैं कैम्प मे था। मृतक की पत्नी ने जेई पर लगाया हत्या का आरोप चौसाना। मृतक की पत्नी सोनिया ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि जेई मोबीन खान मेरे पति से रंजिश रखते हुये नौकरी से हटाने का प्रयास कर रहे थे। जिस लाइन पर हादसा हुआ,वह लाइन मेरे पति के कार्यक्षैत्र मे नही आती है। मेरे पति को जानबूझकर लाइन पर भेजा गया और पीछे से करंट को चलवा दिया गया। मृतक की पत्नी ने एक अन्य संविदाकर्मी को भी आरोपी बनाया है। सैकड़ों ग्रामीणों ने पुलिस चौकी पर किया विरोध चौसाना। मृतक की पत्नी सेानिया की तहरीर देने के दौरान गांव व क्ष़ैत्र के सैकड़ों ग्रामीण पुलिस चौकी पहुॅचें और विरोध दर्ज किया। कुछ लोगो का कहना है कि हादसे के वक्त जेई मौके पर मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।