Severe Storm Disrupts Power and Damages Cars in Budhana Region बुढ़ाना में तूफान से कारों के ऊपर गिरा पेड़ , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsSevere Storm Disrupts Power and Damages Cars in Budhana Region

बुढ़ाना में तूफान से कारों के ऊपर गिरा पेड़

Muzaffar-nagar News - बुढ़ाना में तूफान से कारों के ऊपर गिरा पेड़

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरFri, 16 May 2025 09:14 PM
share Share
Follow Us on
बुढ़ाना में तूफान से कारों के ऊपर गिरा पेड़

जनपद में शाम के समय अचानक तूफान आने से कई स्थानों पर बिजली आपृर्ति बंद हो गयी। वहीं बुढ़ाना क्षेत्र में तेज तूफान से नीम का पेड़ जड़ से उखड़ गया। वहां खड़ी चार कार पेड़ की चपेट में आ गई। सभी कारें क्षतिग्रस्त हो गयी। आसपास के लोगों ने मदद कर पेड़ के नीचे दबी कारों मशक्कत कर बहार निकलवाया। अचानक पेड़ गिरने से मौके पर अफरातफरी मच गई। शुक्रवार को शाम जनपद में अचानक तेज तूफान से अफरातफरी का माहौल बन गया। धूल से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं बुढ़ाना क्षेत्र में तेज तूफान से कस्बा पुलिस चौकी के बराबर में गोदाम परिसर में खड़ी कारों के ऊपर नीम का पेड़ जड़ से उखड़कर गिर गया।

जिसमें अबरार निवासी महलजना, नौशाद पहलवान, शौकीन व नदीम की चार कार चपेट में आ गई। जिससे इन कारों में लाखों रुपये का नुकसान होना बताया जा रहा है। गनीमत यह रही कि उस सभी कारों में कोई नहीं बैठा था। स्थानीय लोगों ने कार मालिकों के साथ पेड़ को हटवाया। इसके अलावा तूफान से आम की फसल को भारी नुकसान हुआ है। तूफान आने के बाद से क्षेत्र की बिजली भी गायब है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।