महत्वपूर्ण.. 21 आपत्तियों पर सुनवाई आज, नए सर्किल रेट 30 अप्रैल से होंगे लागू
Muzaffar-nagar News - -- जिले के चार में से तीन तहसीलों से आई 21 शिकायतें महत्वपूर्ण.. 21 आपत्तियों पर सुनवाई आज, नए सर्किल रेट 30 अप्रैल से होंगे लागूमहत्वपूर्ण.. 21 आपत्

जनपद में जमीन और महंगी होने वाली है। वैसे भी जिलेभर में जमीन के दाम आसामान छू रहे हैं, लेकिन पिछले दो साल से जमीन के सर्किल रेट नहीं बढ़े है। ऐसे में राजस्व की हानि हो रही है। इसी वजह से शासन के आदेश पर वर्ष 2025 में सर्किल रेट बढाने का निर्णय लिया गया है। सर्किल रेट बढाने के मामले में जिले के चार में से तीन तहसीलों मुजफ्फरनगर सदर, बुढाना और खतौली से 21 आपत्तियां आई हैं, इन आपत्तियों का मंगलवार को डीएम द्वारा निस्तारण कर 30 अप्रैल से नए सर्किल रेट को लागू कर दिया जाएगा।
जिले में पिछले दो साल से व्यवसायिक, आवासीय एवं कृषि आदि भूमि के सर्किल रेट नहीं बढाए गए थे। इस बार 15 से 25 प्रतिशत की सर्किल रेट में बढोत्तरी की जा रही है। जिले के चार में से तीन तहसीलों से आई 21 शिकायतें आई हैं, इनमें से मुजफ्फरनगर सदर में 15, बुढ़ाना तहसील में 2, खतौली में 4 आपत्ति आई है, जबकि जानसठ में कोई आपत्ति नहीं आई है। 29 अप्रैल को इन आपत्तियों की डीएम उमेश मिश्रा सुनवाई कर निस्तारित करेंगे और 30 अप्रैल से नए सर्किल रेट लागू हो जायेंगे। इससे पहले वर्ष 2022 में जिले में आंशिक रूप से सर्किल रेट बढाए गए थे। जनपद में इस समय दिल्ली देहरादून हाइवे, बाईपास रिंग रोड की 30 किमी की परिधि के अलावा शहर में नई मंडी, गांधी कालोनी, शिव चौक, मुख्य बाजार, सर्कुलर रोड आदि जगहों पर जमीन के दामों में भारी बढ़ोत्तरी हुई है। हाईवे बाइपास पर नई नई कालोनियां विकसित हो रही है। इस कारण जमीन के बाजार के भावों में कई गुणा इजाफा हो गया है। एडीएम गजेंद्र कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देश पर सर्किल रेट निर्धारण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। 30 अप्रैल से नए सर्किल रेट लागू हो जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।